साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने दक्षिण कोरियाई कंपनी पॉस्को की उड़ीसा में प्रस्तावित इस्पात संयंत्र को सशर्त अंतिम मंजूरी 2 अप्रैल 2011 को प्रदान की. पॉस्को की उड़ीसा में प्रस्तावित इस्पात संयंत्र किस जिले में है?
a. पुरी जिले में
b. जगतसिंहपुर जिले में
c. भुवनेश्वर जिले में
d. कालाहांडी जिले में
Answer: (b) जगतसिंहपुर जिले में
2. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के केरल में तिरुवनंतपुरम स्थित केंद्र के व्रिकम साराभाई स्पेस सेंटर के सतीश धवन सुपरकंप्यूटिंग फेसिलिटी द्वारा भारत का सबस तेज सुपरकंप्यूटर बनाया गया. इसका नाम क्या है?
a) परम – 220
b) सागा – 250
c) सागा-220
d) परम – 250
Answer: (c) सागा-220
3. किस भारतीय संस्थान ने ऐसा स्प्रे तैयार किया है जिससे रेशम के कीड़ों की रेशा तैयार करने की रफ्तार तीन गुना तक बढ़ गई? अनुसंधान के दौरान स्प्रे के प्रयोग से रेशम 36 घंटे के मुकाबले 12 से 15 घंटे में बन गया और पहले की तुलना में अधिक मुलायम रेशे बने.
a) भारतीय वन अनुसंधान संस्थान
b) भारतीय पशुधन अनुसंधान संस्थान
c) भारतीय सेरीकल्चर अनुसंधान संस्थान
d) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
Answer: (a) भारतीय वन अनुसंधान संस्थान
4. चिली के लासिला में स्थित नासा के 2.2 मीटर एमपीजी टेलीस्कोप ने एक नई आकाशगंगा एनजीसी 2442 को खोजा. इसकी खासियत इसकी आकृति है जो दोनों तरफ से इस तरह मुड़ी है जैसे कोई हुक हो. वैज्ञानिकों ने इस आकाशगंगा का उपनाम ¬_ _ _ _ रखा है.
a. हॉर्नी
b. बुलहॉर्न
c. मीटहुक
d. लॉकिंग हुक
Answer: (c) मीटहुक
5. ब्रह्मांड का अब तक का सबसे बड़ा 3डी (त्रिआयामी) नक्शा किस परियोजना के तहत तैयार किया गया?
a. बैरियोन ओसिलेशन स्पेक्ट्रोस्कोपिक सर्वे
b. नासा ओसिलेशन स्पेक्ट्रोस्कोपिक सर्वे
c. जाक्सा ओसिलेशन स्पेक्ट्रोस्कोपिक सर्वे
d. मैसाचुसेट्स ओसिलेशन स्पेक्ट्रोस्कोपिक सर्वे
Answer: (a) बैरियोन ओसिलेशन स्पेक्ट्रोस्कोपिक सर्वे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation