साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2012 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. नासा के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ग्लोबल वार्मिंग का एक बड़ा व नया कारण खोज निकाला. वैज्ञानिक एरिक काट के नेतृत्व में आर्कटिक के वातावरण का कई स्तरों पर अध्ययन किया गया. इस अध्ययन के अनुसार आर्कटिक के नीचे किस गैस का विशाल भंडार है, जिससे वातावरण भी गर्म हो रहा है?
a. ईथेन
b. कार्बन मोनोऑक्साइड
c. मीथेन
d. कार्बन डाईऑक्साइड
Answer: (c) मीथेन
2. स्वदेश निर्मित रडार इमेजिंग सेटेलाइट (RISAT-1, आरआइसेट-1) का सफल प्रक्षेपण तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पोलर सेटेलाइट लांच ह्विकल पीएसएलवी-सी19 के जरिए किस दिन किया गया?
a. 25 अप्रैल 2012
b. 26 अप्रैल 2012
c. 27 अप्रैल 2012
d. 28 अप्रैल 2012
Answer: (b) 26 अप्रैल 2012
3. पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-4 बैलेस्टिक मिसाइल के उन्नत संस्करण का परीक्षण 25 अप्रैल 2012 को किया. हत्फ-4 बैलेस्टिक मिसाइल को और किस नाम से जाना जाता है?
a. शाहीन
b. शाहीन-1
c. शाहीन-1 ए
d. शाहीन-1 बी
Answer: (c) शाहीन-1 ए
4. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2012 को भारत के प्रथम कैनाल सोलर पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. भारत का प्रथम कैनाल सोलर पावर प्रोजेक्ट कहां स्थित है?
a. अहमदाबाद जिले के चोपर गांव में
b. मेहसाणा जिले के चंद्रासण गांव में
c. गांधीनगर जिले के पटेल बस्ती गांव में
d. गोधरा जिले के इस्माईलपुर गांव में
Answer: (b) मेहसाणा जिले के चंद्रासण गांव में
5. भारतीय मूल के छह वैज्ञानिकों को ब्रिटेन के रॉयल सोसायटी की प्रतिष्ठित फेलोशिप हेतु चयनित किया गया. वर्ष 2012 के लिए रॉयल सोसायटी की प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए इम्पीरियल कॉलेज लंदन में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर तेजिंदर सिंह विरदी, बंगलुरु स्थित नेशनल सेंटर फॉर बॉयोलाजिकल साइंसेस के निदेशक प्रोफेसर कृष्णस्वामी विजय राघवन, यूनीवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में प्रोफेसर चंद्रशेखर बालचंद्र खरे, यूनीवर्सिटी आफ टैक्सास के प्रोफेसर मत्थुककुमाली विद्यासागर, यूनीवर्सिटी आफ कैंब्रिज के प्रोफेसर शंकर बालसुब्रह्मण्यम और यूनीवर्सिटी आफ ब्रिस्टल के प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार अग्रवाल को चुना गया. वर्ष 2012 के लिए रॉयल सोसायटी की प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए विश्व के कुल कितने वैज्ञानिकों का चयन किया गया?
a. 54 वैज्ञानिकों का चयन
b. 45 वैज्ञानिकों का चयन
c. 55 वैज्ञानिकों का चयन
d. 44 वैज्ञानिकों का चयन
Answer: (d) 44 वैज्ञानिकों का चयन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation