साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2012 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. विश्व विरासत कोष ने 4 मई 2012 को खतरे में एशिया के विरासत स्थल नामक रिपोर्ट जारी की. विश्व विरासत कोष ने सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित भारत के किस स्थान को विलुप्ति के कगार वाले स्थानों की सूची में डाल दिया?
a. लोथल
b. नालंदा
c. राखीगरी
d. बनाथली सेर
Answer: (c) राखीगरी
2. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मक्के की एक नई संकर प्रजाति विकसित की गई. नई संकर प्रजाति का क्या नाम है?
a. मक्का-2
b. मक्का-1
c. मक्का-एस
d. मक्का-एन
Answer: (b) मक्का-1
3. भाभा परमाणु शोध केंद्र के निदेशक रतन कुमार सिन्हा को परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया. रतन कुमार सिन्हा ने किनसे 30 अप्रैल 2012 को पदभार ग्रहण किया?
a. शेखर आनंद
b. एन चंद्रशेखरन
c. श्रीकुमार बनर्जी
d. ज्योति भारद्वाज
Answer: (c) श्रीकुमार बनर्जी
4. भाभा एटॉमिक अनुसंधान संस्थान एवं बोर्ड ऑफ रिसर्च न्यूक्लियर साइंसेस के प्रोजेक्ट स्टीम फ्लो माडलिंग ऑफ भागीरथी रीवर: हाइड्रोग्राफ सेपरेशन यूजिंग आइसोटोप एंड ज्योकेमिकल टेक्निक में गंगा में आने वाले पानी के स्रोत पर शोध किया गया. इस शोध के अनुसार गंगा नदी ग्लेशियर के पानी पर कुल 25-30 प्रतिशत तक ही निर्भर है. शोध के अनुसार गंगा नदी में भूजल से कितना प्रतिशत पानी आता है?
a. 15-25 प्रतिशत
b. 45-55 प्रतिशत
c. 25-35 प्रतिशत
d. 40-50 प्रतिशत
Answer: (b) 45-55 प्रतिशत
5. अंतरिक्ष में इंसान को बसाने के लिए ऑक्सीजन के उपाय तलाशने में वैज्ञानिकों ने एक नई उपलब्धि हासिल हुई. नई विकसित प्रणाली के तहत 1.5 घन मीटर शैवाल 70 किलोग्राम वजन के व्यक्ति के लिए अंतरिक्ष में एक दिन के लायक पर्याप्त ऑक्सीजन उत्पन्न कर सकता है. यह उपलब्धि किस संस्थान ने हासिल की?
a. नासा
b. डीआरडीओ
c. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी
d. हाइड्रोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ चाइना
Answer: (d) हाइड्रोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ चाइना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation