साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. जून 2012 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च के प्रोफेसर रूथ गांस के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने _ _ _ _ _ _ _ नामक एक प्रोटीन की खोज की. यह शरीर की प्रतिरक्षा कोशिकाओं को कैंसर ट्यूमर के अंदर घुसने और कैंसर कोशिकाओं से लडऩे में मदद करता है.
a. टीएनएफ-बीटा
b. केबीएफ-अल्फा
c. टीएनएफ-अल्फा
d. केबीएफ-बीटा
Answer: (c) टीएनएफ-अल्फा
2. यूनिसेफ द्वारा 8 जून 2012 को जारी रिपोर्ट के अनुसार डायरिया और निमोनिया जैसी बीमारियों से मरने वाले बच्चों की संख्या वर्ष 2010 में 2,197,000 थी. यूनिसेफ द्वारा जारी 75 देशों की सूची में कौन सा देश मरने वाले बच्चों की संख्या की दृष्टि से शीर्ष पर है?
a. नाइजीरिया
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. इथोपिया
Answer: (b) भारत
3. पाकिस्तान ने परमाणु आयुध ले जाने में पूरी तरह सक्षम हत्फ-7 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण 5 जून 2012 को किया. हत्फ-7 मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है. हत्फ-7 मिसाइल का दूसरा नाम क्या है?
a. अकबर
b. शाहीन
c. बाबर
d. राड़
Answer: (c) बाबर
4. चीन ने रेडियो एवं टीवी प्रसारण और मल्टीमीडिया संचार को बढ़ावा देने के लिए चाइनासेट2ए नामक दूरसंचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण 26 मई 2012 को किया. चाइनासेट2ए नामक दूरसंचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किस प्रक्षेपण यान की सहायता से किया गया?
a. लांग मार्च प्रक्षेपण यान
b. लांग मार्च-3बी प्रक्षेपण यान
c. लांग मार्च-3सी प्रक्षेपण यान
d. लांग स्पेश प्रक्षेपण यान
Answer: (b) लांग मार्च-3बी प्रक्षेपण यान
5. विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2012 को मनाया गया. इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छ वातावरण के महत्त्व के बारे में जागरूक बनाना है. वर्ष 2012 के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय था - हरित अर्थव्यवस्था: क्या आप इसमें शामिल हैं? पहला विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष मनाया गया था?
a. 1970
b. 1971
c. 1972
d. 1973
Answer: (d) 1973
Comments
All Comments (0)
Join the conversation