साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. कैंब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किस प्रोटीन की खोज की, जो दिमाग और शरीर के उत्तकों में भूरे रंग की वसा की सक्रियता को नियंत्रित करता है, जिससे वजन घटाने की चिकित्सा में मदद मिल सकती है?
a. बी8बी प्रोटीन
b. पी8बी प्रोटीन
c. बीएमपी8बी प्रोटीन
d. एमपी8बी प्रोटीन
Answer: (c) बीएमपी8बी प्रोटीन
2. वर्ष 1970 से 2008 के बीच जंगली जानवरों की संख्या 30 प्रतिशत घट गई है. यह आंकड़ा वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड द्वारा अर्थ हेल्थ पर जारी सर्वेक्षण में दिया गया है. वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड द्वारा अर्थ हेल्थ सर्वेक्षण कितने वर्षों पर जारी किया जाता है?
a. एक वर्ष पर
b. दो वर्षों पर
c. पांच वर्षों पर
d. दस वर्षों पर
Answer: (b) दो वर्षों पर
3. अमेरिका-भारत जैव औषधि और स्वास्थ्य सेवा सम्मेलन का आयोजन 11 मई 2012 को किया गया. सम्मेलन अमेरिका के किस शहर में संपन्न हुआ?
a. शिकागो
b. न्यूयॉर्क
c. बोस्टन
d. मिसिसिपी
Answer: (c) बोस्टन
4. गगन एक उपग्रह आधारित विमानन पद्धति का नाम है. भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2013 तक इसे प्रयोग में लाए जाने की योजना है. गगन का पूरा नाम क्या है?
a. जियो-सैटेलाइट एडेड जियो औग्मेंटेड नेविगेशन
b. जीपीएस एडेड जियो औग्मेंटेड नेविगेशन
c. जियोग्राफी एडेड जियो औग्मेंटेड नेविगेशन
d. ग्लोबल एडेड जियो औग्मेंटेड नेविगेशन
Answer: (b) जीपीएस एडेड जियो औग्मेंटेड नेविगेशन
5. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ने 12 मई 2012 को जीएसएलवी में उपयोग किए जाने वाले स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया. परीक्षण कहां किया गया?
a. श्रीपत्तम लिक्विड प्रोपल्सन सिस्टम केंद्र में
b. श्रीहरिकोटा लिक्विड प्रोपल्सन सिस्टम केंद्र में
c. बालासोर लिक्विड प्रोपल्सन सिस्टम केंद्र में
d. महेंद्रगिरि लिक्विड प्रोपल्सन सिस्टम केंद्र में
Answer: (d) महेंद्रगिरि लिक्विड प्रोपल्सन सिस्टम केंद्र में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation