साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. पाकिस्तान ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम हत्फ-9 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण 29 मई 2012 को किया. हत्फ-9 मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है?
a. 80 किलोमीटर
b. 20 किलोमीटर
c. 60 किलोमीटर
d. 100 किलोमीटर
Answer: (c) 60 किलोमीटर
2. हाल के दिनों में आई ख़बरों के अनुसार ईरान, सऊदी अरब, मिस्र, सूडान, सीरिया, लेबनान जैसे कई पश्चिम एशियाई देशों पर एक इंटरनेट वायरस हमले की सूचना है. इस वायरस का नाम क्या है?
a. ड्रैगन
b. फ्लेम
c. हॉटी
d. एवीजी
Answer: (b) फ्लेम
3. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार तंबाकू का इस्तेमाल दुनियाभर में लोगों की सेहत को खतरा पहुंचाने की सबसे बड़ी वजहों में शामिल है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
a. 30 मई
b. 21 मई
c. 31 मई
d. 1 जून
Answer: (c) 31 मई
4. द लांसेट पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार जुलाई 2005 से दिसंबर 2008 के बीच दिल्ली के कलावती सरण बाल अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और एम्स में एक अध्ययन कराया गया. इस नए अध्ययन के अनुसार बच्चों में निमोनिया और मेनिनजाइटिस जैसे गंभीर संक्रमणों में इलाज नाकाम रहने की आशंका को एंटीबायोटिक दवाओं के साथ _ _ _ _ _ वाले पूरक तत्वों को देकर कम किया जा सकता है.
a. कैल्शियम
b. जिंक
c. आयोडीन
d. मैग्नेशियम
Answer: (b) जिंक
5. पाकिस्तान ने अपनी मिसाइल प्रणाली को मजबूत बनाते हुए मई-जून 2012 में एक सप्ताह के भीतर दो मिसाइल परीक्षण किया. परीक्षण किए गए हत्फ-8 क्रूज मिसाइल का दूसरा नाम क्या है?
a. तूफां
b. महमूद
c. गजनी
d. राड़
Answer: (d) राड़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation