साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. जापान की सरकार ने 7 मई 2012 को होकाईदो के तोमारी में स्थित परमाणु संयंत्र को बंद कर दिया. यह जापान का अंतिम परमाणु संयंत्र था. यह परमाणु संयंत्र किस कंपनी का था?
a. मिताशी पावर कंपनी
b. फुकुशिमा गैस एंड एनर्जी लिमिटेड
c. होकाईदो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी
d. जापान सरकार द्वारा नियंत्रित
Answer: (c) होकाईदो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी
2. पाकिस्तान ने 10 मई 2012 को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम हत्फ-3 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. हत्फ-3 मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है?
a. 390 किलोमीटर
b. 290 किलोमीटर
c. 490 किलोमीटर
d. 590 किलोमीटर
Answer: (b) 290 किलोमीटर
3. विश्वभर में _ _ _ _ को थैलेसीमिया दिवस मनाया गया.
a. 7 मई
b. 9 मई
c. 8 मई
d. 10 मई
Answer: (c) 8 मई
4. अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था सेव द चाइल्ड ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट द स्टेट ऑफ वर्ल्ड्स मदर 2012 रिपोर्ट 8 मई 2012 को जारी की. विश्व के विभिन्न देशों में मां की स्थिति से संबंधित सूचकांक में 80 विकासशील देशों में भारत किस स्थान पर है?
a. 66वें स्थान पर
b. 76वें स्थान पर
c. 74वें स्थान पर
d. 64वें स्थान पर
Answer: (b) 76वें स्थान पर
5. भारत में स्वदेशी तकनीक से निर्मित मानवरहित विमान रुस्तम-1 ने 11500 फुट की ऊंचाई तक उड़ान भरी. खुफिया जानकारी जुटाने में सक्षम मानवरहित विमान रुस्तम-1 का बंगलुरु स्थित कोलार में परीक्षण उड़ान किया गया. रुस्तम-1 को डीआरडीओ के किस इकाई ने विकसित किया है?
a. डीआरडीओ यूएवी डेवेलपमेंट प्रोग्राम
b. डीआरडीओ एयर विंग्स
c. हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड
d. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट लेब्रोटरी
Answer: (d) एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट लेब्रोटरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation