साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. अमेरिका का अंतरिक्ष यान एंडेवर अपनी अंतिम अंतरिक्ष यात्रा के तहत नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से 16 मई 2011 को उड़ान भरा. अंतरिक्ष यान एंडेवर की अंतिम अंतरिक्ष यात्रा में चालक दल के छह सदस्य हैं, जिसके कमांडर ¬_ _ _ _ _ हैं.
a. रॉबर्ट गोम्स
b. मार्क केली
c. सुनीता चौहान
d. व्लादिमीर गोर्की
Answer: (b) मार्क केली
2. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अनुसार हिमालय के 75 फीसदी ग्लेशियर पिघल रहे हैं. वर्ष 1989 से लेकर वर्ष 2004 के सैटेलाइट चित्रों के आधार पर यह आकलन किया गया कि पंद्रह सालों में 3.75 किलोमीटर की बर्फ पिघल चुकी है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के किस सैटेलाइट की मदद से यह आंकड़ा निकाला गया?
a) रिसोर्ससैट-1
b) यूरोसैट-1
c) सीसोर्ससैट-1
d) एजुसैट-1
Answer: (c) सीसोर्ससैट-1
3. अमेरिका के एक व्यक्ति ने विश्व की सबसे खतरनाक बीमारी एड्स को मात देकर चिकित्सा जगत को चमत्कृत कर दिया. वह दुनिया का ऐसा पहला मरीज है, जिसके शरीर में एचआइवी वायरस पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं. उसका नाम क्या है?
a) टिमोथी रे ब्राउन
b) अलबर्ट मेजिन
c) डेरेक नुआमा
d) केरी पार्कर
Answer: (a) टिमोथी रे ब्राउन
4. प्रसिद्ध वैज्ञानिक एल्बर्ट आइंसटीन की डार्क एनर्जी अवधारणा बहुत बड़ी भूल नहीं है बल्कि यह ऊर्जा ब्रहमांड में व्याप्त है, भूमंडलीय वैज्ञानिकों के नए शोध में यह बात सामने आई. ज्ञातव्य हो कि आइंसटीन ने अपने वास्तविक सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत में पहली बार डार्क एनर्जी की अवधारणा को रखा था लेकिन बाद में इसे अपनी सबसे बड़ी भूल बताई थी. किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने डार्क एनर्जी अवधारणा को अपने शोध में सच पाया?
a. मिसिगन विश्वविद्यालय
b. मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय
c. स्विनबर्न विश्वविद्यालय
d. ओकलाहोमा विश्वविद्यालय
Answer: (c) स्विनबर्न विश्वविद्यालय
5. भारत ने 21 मई 2011 को स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-8 का फ्रेंच गुयाना के कोउरू अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण किया. 3100 किलो वजनी जीसैट-8 अगले 12 साल तक काम करेगा. इसके साथ ही जापान के एसटी2 अंतरिक्ष यान को भी भेजा गया. ये दोनों किस उपग्रह प्रक्षेपण यान से अंतरिक्ष में भेजे गए?
a. यूरोपीय प्रक्षेपक एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट की मदद से
b. फ्रेंच स्पेसक्राफ्ट मार्क-II
c. यूरोपा स्पेसक्राफ्ट मार्क-II
d. फ्रेंच प्रक्षेपक एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट की मदद से
Answer: (a) यूरोपीय प्रक्षेपक एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट की मदद से
Comments
All Comments (0)
Join the conversation