सीएमएस नलसर विश्वविद्यालय ने जारी की एन-मेट पाठ्यक्रम 2014 के लिए सूचना जारी की है. प्रवेश परीक्षा 15 जून 2014 को होगी.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 10 जून 2014
समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार की तिथि: 15 जून 2014
परीक्षा परिणाम: 18 जून 2014
फीस जमा करने की तिथि: 29 जून 2014
ओरिएंटेशन की तिथि: 30 जून 2014
क्लॉस कमेंसमेंट की तिथि: 1 जुलाई 2014
अर्हता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीण होना चाहिए.
क्वालिफाइंग परीक्षा में बैठ रहे अभ्यर्थी भी परीक्षा में बैठ सकते हैं.
सामान्य वर्ग के लोगों की अधितकतम आय़ु 30 वर्ष और अन्य वगों के लिए यह आयु 32 वर्ष है.
विदेशी नागरिकों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है.
आवेदन शुल्क
‘रजिस्ट्रार नलसर एमबीए’ के पक्ष में 1000 रु. का ड्राफ्ट हैदराबाद मे देय होना चाहिए
आरक्षित वर्गों के लिए यह राशि 750 रु. है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यथियों का चयन जीमैट और जीआरई के स्कोर के आधार पर समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
बेबसाइट http://www.cms.nalsar.ac.in से आवेदन पत्र डाउनलोड किये जा सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना-- http://www.cms.nalsar.ac.in/admission
अभ्यथियों को आवेदन पत्र के लिफाफे के उपर एमबीए 2014-16 के लिए आवेदन लिखना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation