सीएसआईआर-नेशनल फिज़ीकल लेबोरेट्री (सीएसआईआर-एनपीएल) ने प्रोजेक्ट फेलो एवं 27अन्य पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर 02 एवं 03 अगस्त 2016 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन-इंटरव्यू - 02 एवं 03 अगस्त 2016
रिक्तियों का विवरण :
प्रोजेक्ट असिस्टेंट - 04 पद
प्रोजेक्ट फेलो - 05 पद
रिसर्च एसोसिएट - 02 पद
सीनियर रिसर्च फेलो - 02 पद
जूनियर रिसर्च फेलो - 03 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-।। - 02 पद
रिसर्च एसोसिएट-। - 02 पद
जूनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर (सिविल) - 02 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट -।।। - 03 पद
साफ्टवेयर डेवलवर - 02 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता -
प्रोजेक्ट असिस्टेंट - एम.एससी (रसायन शास्त्र/भौतिक शास्त्र/एप्लाइड रसायन शास्त्र)
प्रोजेक्ट फेलो - एम.एससी (एप्लाइड रसायन शास्त्र/भौतिक शास्त्र)/बी.टेक (इलैक्ट्रानिक्स/इलैक्ट्रानिक्स एवं काम.)
रिसर्च एसोसिएट - पी.एचडी (भौतिक शास्त्र/रसायन शास्त्र/ वायुमण्डलीय विज्ञान/ जियोफिज़ीक्स/ लो टेम्परेचर फिजीक्स)
सीनियर रिसर्च फेलो - एम.एससी. (रसायन शास्त्र/भौतिक शास्त्र/ बायोटेकनोलाजी/ बायोकैमिस्ट्री दो वर्ष के अनुभव के साथ) + नेट उत्तीर्ण
जूनियर रिसर्च फेलो - एम.एससी. (रसायन शास्त्र) + नेट उत्तीर्ण
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-।। - 55 प्रतिशत अंकों के साथ एम.एससी. (भौतिक शास्त्र/इलैक्ट्रानिक्स)/ 55 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक
रिसर्च एसोसिएट-। - पी.एचडी. कैमिस्ट्री
जूनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर (सिविल) - सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 वर्ष) + प्रथम श्रेणी + भवन निर्माण एवं रखरखाव में 1 वर्ष का अनुभव.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-।।। - 55 प्रतिशत अंकों के साथ एम.टेक या 55 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी में एम.एससी एवं दो वर्ष का अनुभव/ 55 प्रतिशत अंकों के साथ एनर्जी इंजीनियरिंग/नेनोटेकनोलाजी/पालीमर टेकनोलाजी में एम.टेक
साफ्टवेयर डेवलपर - 55 प्रतिशत अंकों के साथ बी.टेक (सीएस/आईटी) या 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमसीए.
आयु सीमा:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट - 28 वर्ष
प्रोजेक्ट फेलो - 28 वर्ष
रिसर्च एसोसिएट - 35 वर्ष
सीनियर रिसर्च फेलो - 32 वर्ष
जूनियर रिसर्च फेलो - 28 वर्ष
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-।। - 30 वर्ष
रिसर्च एसोसिएट-। - 35 वर्ष
जूनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर (सिविल) - 28 वर्ष
प्रोजेक्ट असिस्टेंट -।।। - 35 वर्ष
साफ्टवेयर डेवलवर - 30 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और 2 एवं 3 अगस्त 2016 को प्रातः 9 बजे से 10 बजे के बीच प्रयोगशाला सभागार में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation