सेना में नौकरी करने का एक अलग ही क्रेज होता है। उसमें भी यदि सेना में अधिकारी बनने का विकल्प मिले, तो इस अवसर को हर कोई कैश करना चाहता है। अगर आप भी सेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं, तो सीडीएस आपके लिए बेहतरीन कॅरियर विकल्प हो सकता है। सीडीएस परीक्षा के माध्यम से व्यक्ति को डिफेंस में अधिकारी बनने का मौका मिलता है। यही कारण है कि इस सर्विस का युवाओं में काफी क्रेज है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर तथा परीक्षा की तिथि 12 फरवरी, 2012 है। कुल पदों की संख्या 527 है।
ग्रेजुएट है मीनिमम योग्यता
इंडियन मिलिट्री एकेडमी की परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। वहीं नेवॅल एकेडमी के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री जरूरी है, जबकि एयरफोर्स एकेडमी की परीक्षा के लिए ग्रेजुएट होने के साथ ही बारहवीं में गणित और भौतिकी विषय अवश्य पढा हो।
तीन चरणों में होगी परीक्षा
इंडियन मिलिट्री, नेवॅल और एयरफोर्स एके डमी की लिखित परीक्षा तीन चरणों में होगी। पहला पेपर अंग्रेजी, दूसरे पेपर में जनरल नॉलेज तथा तीसरा पेपर एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से होगा। प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा और प्रत्येक के सौ अंक होंगे। दूसरे शब्दों में कुल 6 घंटे में तीन सौ अंकों के तीन पेपर होंगे। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद इंटेलिजेंस और पर्सनैल्टी टेस्ट लिया जाएगा।
रखें सिलेबस पर पैनी नजर
इस परीक्षा के लिए एलिमेंट्री मैथ्स का स्तर मैट्रिक लेवॅल का होगा। वहीं अंग्रेजी की परीक्षा के लिए क्वेश्चन को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है, जिससे छात्रों की अंग्रेजी भाषा की पकड को जांचा और परखा जा सके। जनरल नॉलेज के पेपर में पूछे जाने प्रश्न प्राय: समकालीन घटनाओं पर आधारित होते हैं। इसके अलावा, इसमें राजनीति विज्ञान, भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र तथा साइंस से जुडे प्रश्न भी पूछे जाते हैं। एलिमेंट्री मैथमेटिक्स के पेपर में अर्थमेटिक्स, अल्जेब्रा, ट्रिगोनोमेट्री, जिओमेट्री, मैन्सुरेशन और स्टेटिस्टिक से जुडे प्रश्न होते हैं।
प्रामाणिक पुस्तक है अहम
सीडीएस परीक्षा की तैयारी के लिए आप सबसे पहले पूर्व के प्रश्नों का गहन अध्ययन करें। इससे आपको प्रश्नों के पूछने का ढंग तथा उसका स्तर पता लग जाएगा। एलिमेंट्री मैथ्स की तैयारी के लिए आप प्रामाणिक पुस्तकों को लेकर पर्याप्त अभ्यास करें। गणित के सवाल से संबंधित महत्वपूर्ण सूत्रों को याद रखें तथा सवाल को हल करने के लिए छोटे-छोटे ट्रिक भी सीखें। इस तरह के ट्रिक से परीक्षा हॉल में समय की बचत होगी। वैसे तो मैथ्स की तैयारी के लिए अनेक पुस्तक बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन यदि आप चाहें, तो आर.एस. अग्रवाल की पुस्तकों का गहन अध्ययन कर सकते हैं। जनरल अवेयरनेस की तैयारी के लिए बारहवीं तक के एनसीईआरटी के पुस्तकों के अलावा जागरण वार्षिकी डाइजेस्ट को अवश्य पढें। इंडियन पॉलिटी के लिए सुभाष कश्यप के साथ ही डीडी बसु को अवश्य पढें। यदि आप पिछले वर्षो के प्रश्नों को देखेंगे, तो पाएंगे कि इतिहास में स्वतंत्रता संघर्ष से रिलैटेड प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं। इस कारण आप इस पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए विपिन चंद्रा की पुस्तक को अवश्य पढें। परीक्षा में पूछे जानेवाले सभी विषयों को पढने के बाद आप यह निर्धारित करें कि इनमें से किस विषय की तैयारी के लिए अधिक समय देना जरूरी है। यदि आप अपनी जरूरत के अनुसार सभी विषयों की तैयारी के लिए समय निर्धारित कर लेते हैं, तो अपनी तैयारी को योजना के अनुसार मूर्त रूप देने की कोशिश करें।
ध्यान देने योग्य बातें
- एलिमेंट्री मैथ्स की तैयारी के लिए प्रामाणिक पुस्तक से अभ्यास करें।
- प्रश्नों से संबंधित महत्वपूर्ण सूत्रों को याद रखें
- प्रश्न हल करने के लिए छोटे-छोटे ट्रिक अवश्य सीखें।
- जनरल अवेयरनेस की तैयारी के लिए बारहवीं तक की एनसीईआरटी पुस्तकों को अवश्य पढें।
- जागरण वार्षिकी का करें अध्ययन
- इतिहास में स्वतंत्रता संघर्ष से रिलैटेड प्रश्नों को हल करने के लिए विपिन चंद्रा की पुस्तक को अवश्य पढें।
विजय झा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation