आईएएस परीक्षा 2014 अभ्यर्थियों को राहत देते हुए सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2014 के एक प्रश्न पत्र सीसैट में अंग्रेजी काम्प्रिहेंशन के अंक अंतिम मेरिट में न जोड़ने का फैसला लिया.
इसके साथ ही 2011 में पहली बार सीसैट के साथ आईएएस की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एक मौका और देना का भी फैसला सरकार ने लिया है.
इस आशय की घोषणा केंद्र सरकार में कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह ने 04 अगस्त 2014 में लोकसभा में की.
विदित हो कि पिछले की दिनों से सीसैट में हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के सिविल सेवा परीक्षा अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव को लेकर आंदोलन चल रहा था, जिससे केंद्र सरकार दबाव में थी.
सिंह ने कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के द्वितीय प्रश्न पत्र में ‘अंग्रेजी भाषा कॉम्प्रिहेंशन स्किल’ के अंक अंतिम मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे.
सिविल सेवा परीक्षा स्थगित नहीं होगी: संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू
Comments
All Comments (0)
Join the conversation