कारगर कदम जरूरी
गरीब तबके के लोगों में अपने बच्चों को शिक्षित करने के प्रति जागरूकता की कमी है। शिक्षा का स्तर बढाने के लिए सरकार हर वर्ष तमाम योजनाएं शुरू करती है, लेकिन कुछ समय बाद योजनाओं का कुछ अता-पता नहीं चलता है। उसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं होता है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह योजना शुरू करने के पहले उसे गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाए।
वरूण सिंह
अच्छी योजना
स्कूल में छात्रों की संख्या बढाने के लिए विशिष्ट पहचान नंबर देने की योजना बहुत अच्छी है, लेकिन यह तभी कारगर हो सकती है जब योजना के अनुरूप कार्य किया जा सके। इसमे किसी प्रकार की गडबडी न हो इसलिए योजना में लगे कर्मचारियों को ठीक से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। गडबडी करने वाले के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
राहुल शर्मा
ईमानदारी से लागू करना जरूरी
योजनाएं शुरू करने व उसे मूर्त रूप देने में बडी मेहनत करनी पडती है। योजनाएं तो बेंच पर बैठकर बन जाती हैं, लेकिन उसे साकार करने के लिए देश के कोने-कोने में जाना पडता है। जो बिना दृढनिश्चय के संभव नहीं है। योजना को मूर्त रूप देने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है, तभी इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं।
निशात प्रवीन
काफी लाभदायक
दिन प्रतिदिन मंहगी होती शिक्षा के कारण गरीब तबके के लोग अपने बच्चों को शिक्षित नहीं कर पा रहे हैं, जबकि शिक्षा पाना हर व्यक्ति का अधिकार है। स्कूलों में उपस्थिति बढाने के लिए बच्चों को आकर्षित किया जा रहा है, तो यह योजना काफी लाभदायक होगी। विशिष्ट पहचान नंबर देकर स्कूलों में छात्रों की संख्या बढाने की योजना बहुत अच्छी है।
वर्षा पल्लवी
जोश डेस्क
Comments
All Comments (0)
Join the conversation