यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्पोर्ट क्विज दिए गए हैं जो भारत एवं विश्व के अंदर खेल के विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 20 से 26 अगस्त 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को क्रिकेट में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए कैस्ट्राल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2011 हेतु चुना गया. यह पुरस्कार 29 अगस्त 2012 को बेंगलूर में कैस्ट्राल अवार्ड फार क्रिकेटिंग एक्सिलेंस फार 2011 के समारोह में प्रदान किया जाना है.
a. अजित वाडेकर
b. कपिल देव
c. सौरभ गांगुली
d. सुनील गावस्कर
Answer: (a) अजित वाडेकर
2. केंद्र सरकार ने वर्ष 2012 के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 24 अगस्त 2012 को घोषित किए. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/कौन से कथन सही हैं.
1. सामान्यत: किसी कैलंडर वर्ष में पांच से अधिक द्रोणाचार्य पुरस्कार नहीं दिये जाते तथापि केंद्र सरकार ने वर्ष 2012 के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कारों की संख्या पांच से बढ़ाकर आठ करने का निर्णय लिया.
2. द्रोणाचार्य पुरस्कार संबंधी चयन समिति के अध्यक्ष पूर्व ओलंपियन असलम शेरखां रहे.
3. केंद्र सरकार ने वर्ष 2012 के लिए ध्यानचंद पुरस्कारों की संख्या को न बढाने का निर्णय लिया.
उत्तर निम्नलिखित कूट/कूटों में से चुने.
a. केवल 1, 2
b. केवल 2, 3
c. सभी 1, 2, 3
d. केवल 1, 3
Answer: (a) केवल 1, 2
3. विश्व कप टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2012 के लिए भारतीय टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया गया? विश्व कप टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2012 का आयोजन श्रीलंका में अक्टूबर 2012 होना है.
a. मिताली राज
b. अंजुआ पाटिल
c. रसनारा परवीन
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) मिताली राज
4. किस कुश्ती कोच का वर्ष 2012 के द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयन किया गया? इसकी जानकारी 24 अगस्त 2012 को दी गई.
a. यशवीर सिंह
b. वीरेंद्र पूनिया
c. सुनील डबास
d. डॉ सत्यपाल
Answer: (a) यशवीर सिंह
5. मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले चार सर्वोच्च खेल पुरस्कारों (14 एकलव्य, 10 विक्रम, तीन विश्वामित्र तथा एक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड) की घोषणा 23 अगस्त 2012 को की गई. वर्ष 2012 के लाइफ अचीवमेंट अवार्ड के लिए किस व्यक्ति का चयन किया गया?
a. कमला रावत
b. शकील अहमद कुरैशी
c. मनोज कुमार दुबे
d. दिलीप पटेल
Answer: (b) शकील अहमद कुरैशी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation