स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. जनवरी 2012 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. प्रथम महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन एक से चार मार्च 2012 तक कहां किया जाना है?
a. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ
b. बिहार की राजधानी पटना
c. झारखण्ड की राजधानी रांची
d. आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद
Answer: (b) बिहार की राजधानी पटना
2. ईएसपीएन क्रिकइंफो द्वारा जनवरी 2012 के प्रथम सप्ताह में जारी वर्ष 2011 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश में एकमात्र भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को शामिल किया गया. निम्नलिखित में से वह क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?
a. राहुल द्रविड़
b. सचिन तेंदुलकर
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. जहीर खान
Answer: (a) राहुल द्रविड़
3. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (सर्बिया) ने एटीपी वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप 2011 का खिताब जीत लिया. इन्होंने निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को पराजित किया? फ़ाइनल मैच आबुधाबी में 31 दिसंबर 2011 को खेला गया.
a. लिएंडर पेस
b. डेविड फेरर
c. रफेल नदाल
d. रोजर फैडरर
Answer: (b) डेविड फेरर
4. इन्टरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन ने वर्ष 2011 के फेयर प्ले पुरस्कार के लिए किस खिलाड़ी का चयन किया? इन्टरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन ने इस सम्मान के लिए पहली बार किसी क्रिकेट खिलाड़ी को चुना. चयन की घोषणा दिसंबर 2011 के अंतिम सप्ताह में की गई.
a. सचिन तेदुलकर
b. महेंद्रसिंह धोनी
c. ब्रायन लारा
d. कुमार संगकारा
Answer: (b) महेंद्रसिंह धोनी
5. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले जिम्नास्ट आशीष कुमार ने 17वीं दक्षिण-मध्य एशियाई जिम्नास्टिक चैंपियनशिप 2012 में चार स्वर्ण पदक जीते. इस चैंपियनशिप का आयोजन जनवरी 2012 के प्रथम सप्ताह में कहां किया गया?
a. इस्लामाबाद
b. कोलंबो
c. नई दिल्ली
d. ढाका
Answer: (d) ढाका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation