यहां पर भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 7 से 13 जनवरी 2013 के मध्य के हैं. जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. 74वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2013 में पुरुष एकल का खिताब निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने जीता? फाइनल मैच रायपुर (छत्तीसगढ़) में 12 जनवरी 2013 को खेला गया.
a. अचंत शरत कमल
b. सौम्यजीत घोष
c. उत्कर्ष गुप्ता
d. सौरव चक्रबर्ती
Answer: b. सौम्यजीत घोष
2. पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी रूसी फ्रामरोज सुरती का 13 जनवरी 2013 को निधन हो गया. वह किस देश के खिलाड़ी थे?
a. भारत
b. ऑस्ट्रेलिया
c. न्यूजीलैंड
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: रूसी
3. किस पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी को भारत की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच 9 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया.
a. अनादि बरूआ
b. मनीषा
c. सीता शर्मा
d. मारग्रेट देवी
Answer: a. अनादि बरूआ
4. टेनिस खिलाड़ी निकोला मिलोजेविक ने कोस्टा रिका कॉफी कप (कोपा डेल कैफे) के 48वें संस्करण का खिताब 7 जनवरी 2013 को जीता. इस जीत के साथ निकोला मिलोजेविक विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त जूनियर खिलाड़ी बन गए. निकोला मिलोजेविक किस देश की खिलाड़ी हैं?
a. सर्बिया
b. कनाडा
c. रूस
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: a. सर्बिया
5. 74वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2013 में महिला एकल का खिताब निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने जीता? फाइनल मैच रायपुर (छत्तीसगढ़) में 12 जनवरी 2013 को खेला गया.
a. पौलोमी घटक
b. के शामिनी
c. के स्पूर्ति
d. निकहत बानू
Answer: b. के शामिनी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation