यहां पर 16-22 जुलाई 2012 के मध्य स्पोर्ट्स क्विज दिए गए हें. यह क्विज भारत एवं विश्व के विभिन्न खेलों पर आधारित है. प्रतियोगी छात्र विभिन्न परीक्षाओं के लिए इसे पढ़ें.
1. सुरेश सरैया का दिल का दौरा पड़ने से 18 जुलाई 2012 को निधन हो गया. निम्नलिखित में से इनका संबंध किस क्षेत्र से था?
a. क्रिकेट
b. फ़ुटबाल
c. हाकी
d. निशानेबाजी
Answer: (a) क्रिकेट
2. बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपने देश के पहले एवं विश्व के 22वें ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी बनें जिन्होंनें तिहरा शतक (311) बनाया. उन्होंने यह रिकार्ड इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 22 जुलाई 2012 को बनाया. हाशिम अमला किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी है?
a. बांग्लादेश
b. वेस्टइंडीज
c. दक्षिण अफ्रीकी
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (c) दक्षिण अफ्रीकी
3. किस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी को बेंगलुरू में यातायात सुरक्षा मैत्री कार्यक्रम का एंबेसडर बनाया गया. यह जानकारी 14 जुलाई 2012 को दी गई.
a. सचिन तेंदुलकर
b. राहुल द्रविड़
c. बीरेन्द्र सहवाग
d. युवराज सिंह
Answer: (b) राहुल द्रविड़
4. राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2012 की बालिकाओं की 100 मी बाधा दौड़ में 14.06 सेकेंड के रिकॉर्ड समय निकालकर स्वर्ण पदक किसने जीता. यह मैच 14 जुलाई 2012 को खेला गया.
a. गायत्री गोंविदराजन
b. टीएस आर्य
c. धनलक्ष्मी भास्करन
d. मेघना शेट्टी
Answer: (d) मेघना शेट्टी
5. वर्ष 2012 के जर्मन ग्रां प्री फॉमूला-वन रेस किसने जीती. यह मैच 22 जुलाई 2012 को संपन्न हुई.
a. फर्नाडो अलोंजो
b. सेबेस्टियन वेट्टल
c. जेन्सन बटन
d. निको हल्केनबर्ग
Answer: (a) फर्नाडो अलोंजो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation