स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. जून 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. पश्चिम बंगाल ने किसे पराजित कर संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता 2011 (65वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता) जीती. 65वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुवाहाटी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 30 मई 2011 को खेल गया.
a. मणिपुर
b. सेना
c. रेलवे
d. ओएनजीसी
Answer: (a) मणिपुर
2. फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2011 के महिला युगल का खिताब निम्नलिखित में से किस जोड़ी ने जीता? फाइनल मैच 3 मई 2011 को खेला गया.
a. सानिया मिर्जा और एलेना वैसेनिना
b. आंद्रिया हलावाकोवा और लुसी हरादेका
c. सानिया मिर्जा और लुसी हरादेका
d. आंद्रिया हलावाकोवा और एलेना वैसेनिना
Answer: (b) आंद्रिया हलावाकोवा और लुसी हरादेका
3. सेप ब्लेटर 31 मई 2011 को अन्तरराष्ट्रीय फुटबाल संघ (Fédération Internationale de Football Association, फीफा) के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए.
सेप ब्लेटर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. क्रम में यह फीफा के 8वें अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
2. फीफा के अध्यक्ष के रूपमें यह इनका चौथा कार्यकाल है.
3. फीफा के अध्यक्ष का कार्यकाल 4 वर्ष का होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है?
a. केवल 1
b. केवल 2
c. सभी 1, 2 और 3
d. केवल 2 और 3
Answer: (c) सभी 1, 2 और 3
4. 65वां अखिल भारतीय ओबेदुल्ला खान गोल्ड कप प्रतियोगिता (वर्ष 2011) किसने जीती? इसका फाइनल मैच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 31 मई 2011 को खेला गाया.
a. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
b. भारत पेट्रोलियम
c. एयर इंडिया
d. ओएनजीसी
Answer: (a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
5. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चौथा वार्षिक समारोह मुंबई में 31 मई 2011 को संपन्न हुआ.
इस समारोह में वर्ष 2011 के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया?
a. हरभजन सिंह
b. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
c. सलीम दुर्रानी
d. विश्वकप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
Answer: (c) सलीम दुर्रानी
6. मुंबई में 31 मई 2011 को संपन्न हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चौथे वार्षिक समारोह में
वर्ष 2009-10 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पाली उमरीगर पुरस्कार से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया?
a. हरभजन सिंह
b. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
c. सलीम दुर्रानी
d. विश्वकप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
Answer: (b) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज/Questions-Answers जून 2011, मई 30 – जून 05
स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज जून 2011, नवीनतम स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज, नवीनतम स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स पर प्रश्न-उत्तर, ऑनलाइन स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज, ऑनलाईन स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर, बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्विज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation