स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. नवंबर 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2011 जीता. 13 नवंबर 2011 को फ्रांस के पेरिस में हुए फाइनल मैच में उन्होंने किसे हराया?
a. जूलियन बेनाटू और विल्फ्रेड सोंगा की जोड़ी को
b. ब्रायन बंधु को
c. जूलियन बेनाटू और निकोलस महूट की जोड़ी को
d. विल्फ्रेड सोंगा और निकोलस महूट की जोड़ी को
Answer: (c) कुमार संगकारा और सईद अजमल
2. जमैका के धावक उसेन बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया की _ _ _ _ _ को एथलीट ऑफ द ईयर 2011 पुरस्कार दिया गया. अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने यह पुरस्कार 13 नवंबर 2011 को फ्रांस के मोंटे कार्लो में दिया.
a. रोज मेरी
b. सैली पीयर्सन
c. मारिया गोरेटी
d. सांद्रा रोजर
Answer: (b) सैली पीयर्सन
3. फॉर्मूला वन रेस अबु धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2011 किसने जीता?
a. रेडबुल फॉर्मूला वन टीम के सेबेस्टियन वीटल
b. रेडबुल फॉर्मूला वन टीम के लुइस हैमिल्टन
c. मैक्लॉरेन फॉर्मूला वन टीम के लुइस हैमिल्टन
d. मैक्लॉरेन फॉर्मूला वन टीम के सेबेस्टियन वीटल
Answer: (c) मैक्लॉरेन फॉर्मूला वन टीम के लुइस हैमिल्टन
4. स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पेरिस मास्टर्स 2011 का एकल खिताब 13 नवंबर 2011 को जीता. रोजर फेडरर टेनिस इतिहास के ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जो फ्रेंच ओपन के साथ-साथ पेरिस मास्टर्स भी जीते हैं. रोजर फेडरर के अलावा उस दूसरे खिलाड़ी का नाम क्या है?
a. पीट सम्प्रास
b. आंद्रे अगासी
c. राफेल नडाल
d. बोरिस बेकर
Answer: (b) आंद्रे अगासी
5. स्पेन के गोल्फ खिलाड़ी गोंजालो फर्नांडीज कस्तानो ने सिंगापुर ओपेन 2011 का खिताब जीता. गोंजालो फर्नांडीज कस्तानो ने किसे हराकर यह खिताब जीता?
a. एसएसपी चौरसिया
b. डेविड ग्लीसन
c. तेतसुजी हिरातसुका
d. जुविक पगुनसन
Answer: (d) जुविक पगुनसन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation