स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने ब्लैकबर्न रोवर्स को पराजित कर इंग्लिश प्रीमियर लीग 2011 (English premier league 2011, ईपीएल) का खिताब.....वीं बार जीता. फ़ाइनल मैच 14 मई 2011 को खेला गया.
a. 18
b. 19
c. 17
d. 20
Answer: (b) 19
2. वेस्टइंडीज ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 40 रनों से 15 मई 2011 को जॉर्जटाउन में जीत लिया. इस मैच में 20 खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. टेस्ट क्रिकेट के 135 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. इस मैच की दूसरी टीम कौन थी?
a. बांग्लादेश
b. श्रीलंका
c. भारत
d. पाकिस्तान
Answer: (d) पाकिस्तान
3. विश्व दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद ने 3-17 दिसम्बर 2011 के मध्य बेंगलुरू में आयोजित किए जाने वाले पहले दृष्टिहीन टी-20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी किस देश को सौंपी?
a. भारत
b. श्रीलंका
c. पाकिस्तान
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: (a) भारत
4. 24 वर्षीय ओलंपिक मैराथन चैंपियन सैमी वांजिरु का नयाहुरूरू में 15 मई 2011 को निधन हो गया. सैमी वांजिरु के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वह ओलंपिक मैराथन में स्वर्ण जीतने वाला पहला केन्याई धावक था.
2. उसने वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक में मैराथन में 2 घंटे 6 मिनट और 32 सेकेंड के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
a. केवल 1
b. केवल 1 और 2
c. केवल 2
d. न तो 1 और नही दो 2
Answer: (b) केवल 1 और 2
5. 15 मई 2011 को रोम में खेले गए इतालवी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2011 का महिला एकल खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?
a. श्वेतलाना कुज्नेत्सोवा
b. जेलेना जानकोविक
c. सामंता स्टोसुर
d. मारिया शारापोवा
Answer: (d) मारिया शारापोवा
6. रोम में 15 मई 2011 को खेले गए फाइनल मैच में किस खिलाड़ी ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को 6-4, 6-4 से पराजित कर रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2011 का पुरुष एकल ख़िताब जीत लिया?
a. नोवाक जोकोविक
b. महेश भूपति
c. लिएंडर पेस
d. रोजर फेडरर
Answer: (a) नोवाक जोकोविक
7. तीसरी एशियाई ग्रांड प्रिक्स का आयोजन 27 मई से 1 जून 2011 के मध्य कहां किया जाना है?
a. इस्लामाबाद
b. कोलंबो
c. नई दिल्ली
d. ढाका
Answer: (d) ढाका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation