स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2012 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ब्रसेल्स ओपेन के महिला युगल के मैच में जीत दर्ज करके अपने पेशेवर टेनिस करियर में 500वीं जीत दर्ज की. सानिया मिर्जा के पेशेवर टेनिस करियर में 500वीं जीत की जोड़ीदार कौन थीं?
a. मरवाना जुजिच साल्किच
b. बेथानी माटेक सैंड्स
c. सैंड्रा क्लेमेंचिट्स
d. महेश भूपति
Answer: (b) बेथानी माटेक सैंड्स
2. स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2012 के पुरुष एकल के विजेता बने. राफेल नडाल ने विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को 21 मई 2012 को हुए पुरुष एकल के फाइनल में सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से पराजित किया. रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2012 के महिला एकल का खिताब किसने जीता?
a. मारिया शारापोवा
b. ली ना
c. एलेना वेस्नीना
d. पेट्रा क्विटोवा
Answer: (a) मारिया शारापोवा
3. इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने किस फुटबॉल क्लब को हराकर चैंपियंस लीग 2012 का खिताब जीता?
a. ब्लैकबर्न रोवर्स
b. बायर्न म्यूनिख
c. मैनचेस्टर यूनाइटेड
d. बार्सिलोना
Answer: (b) बायर्न म्यूनिख
4. इंडियन प्रीमियर लीग में पहले से लेकर पांचवें संस्करण के अंत तक किस भारतीय खिलाड़ी ने दो बार शतक बनाया है?
a. सुरेश रैना
b. वीरेंद्र सहवाग
c. गौतम गंभीर
d. मुरली विजय
Answer: (d) मुरली विजय
5. इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण का विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स बना. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पांचवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सु़परकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. फाइनल मैच में किसे मैन ऑफ द मैच दिया गया?
a. जैक्स कैलिस
b. गौतम गंभीर
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. मनविंदर बिस्ला
Answer: (d) मनविंदर बिस्ला
Comments
All Comments (0)
Join the conversation