यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्पोर्ट क्विज दिए गए हैं जो भारत एवं विश्व के अंदर खेल के विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 3 से 9 सितंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. भारत ने लगातार तीसरी बार नेहरु कप फुटबाल टूर्नामेंट-2012 जीत लिया. फाइनल मैच नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में 2 सितंबर 2012 को खेला गया. इसमें भारत ने किसे पराजित किया?
a. कैमरुन
b. सीरिया
c. ऑस्ट्रेलिया
d. इटली
Answer: (a) कैमरुन
2. भारत के किस पैरा-एथलीट ने लंदन पैरालम्पिक-2012 में रजत पदक जीता. इस स्पर्धा का फाइनल मैच 4 सितंबर 2012 को खेला गया.
a. भीमराव केसकर
b. गिरीश होशांगारा नागाराजेगौडा
c. जोगिंदर सिंह बेदी
d. विजय कुमार
Answer: (b) गिरीश होशांगारा नागाराजेगौडा
3. महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ (एमबीए) ने अंतरराष्ट्रीय खेल उपकरण ब्रांड योनेक्स के साथ कितने वर्षों के लिए अपने प्रायोजन करार का नवीकरण किया? यह अनुबंध 2.5 करोड़ रुपए का है. यह जानकारी सितंबर 2012 के प्रथम सप्ताह में दी गई.
a. 3 वर्ष
b. 4 वर्ष
c. 1 वर्ष
d. 5 वर्ष
Answer: (a) 3 वर्ष
4. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से पराजित कर श्रृंखला 2-1 से जीत ली. श्रृंखला का अंतिम मैच 4 सितंबर 2012 को खेला गया. यह श्रृंखला कहां आयोजित की गई?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. शारजांह
c. पाकिस्तान
d. श्रीलंका
Answer: (b) शारजांह
5. भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला को 2-0 से मैच के चौथे दिन ही जीत लिया. दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच बंगलूरू में 3 सितंबर 2012 को खेला गया. इस श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज किसे चुना गया?
a. विराट कोहली
b. सचिन तेंदुलकर
c. आर अश्विन
d. महेंद्र सिंह धोनी
Answer: (c) आर अश्विन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation