हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड ने दक्षिण क्षेत्र में (केरल) में अपने मौजूदा और भावी परियोजनाओं हेतु लघु अवधि के अनुबंध के आधार पर, शुरू में छह महीने की अवधि के लिए 04 इंजीनियर और लेखाकार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 17 मई 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड भर्ती 2016 के तहत कुल 04 पदों में से 01 पद परियोजना प्रबंधक, इंजीनियर(सिविल) के लिए 01 पद, इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 01 पद और लेखाकार के लिए 01 पद आबंटित किया है.
परियोजना प्रबंधक (सिविल) के लिए पात्रता - सिविल इंजीनियरिंग में बीई और 8 साल का अनुभव, या, सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 12 साल का अनुभव.
इंजीनियर (सिविल) के लिए पात्रता - सिविल इंजीनियरिंग में बीई और 0-3 साल का अनुभव अनुभव सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 0-3 साल का अनुभव.
इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए पात्रता - संबंधित विषय में बीई और 0-3 साल का अनुभव या, सम्बन्धित विषय में डिप्लोमा और 0-3 साल का अनुभव.
लेखाकार के लिए पात्रता – बीकॉम. और कंपनी लेखा, आयकर, बिक्री कर, वैट, कंपनी की बैलेंस शीट लेखा, आदि में 0-3 साल का अनुभव.
योग्य उम्मीदवार क्षेत्रीय प्रभारी, साउथ जोन, हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड, थीकौड, थिरुवानान्थापुरम – 695014 केरल के पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 17 मई 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना:
हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड में रिक्तियों का विवरण:
• परियोजना प्रबंधक (सिविल) - 01 पद
• इंजिनियर (सिविल) - 01 पद
• इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 01 पद
• लेखाकार - 01 पद
अधिसूचना विवरण
Emp. No.: 01/2016
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 17 मई 2016
आयु सीमा (01 जनवरी, 2016 को): 50 साल
आवेदन कैसे करें: पूरी तरह भरा हुआ आवेदन फार्म क्षेत्रीय प्रभारी, साउथ जोन, हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड, थीकौड, थिरुवानान्थापुरम – 695014 केरल के पते पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation