इंग्लैण्ड के लंदन में रह रहे 100 वर्षीय फौजा सिंह ने टोरंटो मैराथन दौड़-2011 में हिस्सा लिया और दौड़ पूरी की. 100 वर्षीय फौजा सिंह ने 16 अक्टूबर 2011 को हुई मैराथन दौड़ पूरी करने में आठ घंटे से ज्यादा का समय लिया.
फौजा सिंह द्वारा 100 वर्ष की उम्र में मैराथन दौड़ पूरी करने के लिए उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया. 100 वर्ष की उम्र में मैराथन दौड़ पूरी करने वाले फौजा सिंह एकमात्र एथलीट हैं.
ज्ञातव्य हो कि टोरंटो मैराथन दौड़-2011 फौजा सिंह के करियर की आठवीं मैराथन है. 89 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने करियर के प्रथम मैराथन में हिस्सा लिया था.
केन्या के धावक केनेथ मूंगारा ने टोरंटो मैराथन दौड़-2011 जीती.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation