10वां एयरो इंडिया शो कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित येलाहंका वायु सेना स्टेशन में 22 फरवरी 2015 को संपन्न हुआ. पांच दिन तक चलने वाला यह शो 18 फरवरी 2015 को शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
10वें एयरो इंडिया शो के दौरान दर्शकों के सामने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के ध्रुव हेलीकाप्टरों की सारंग एरोबेटिक टीम का प्रदर्शन किया गया. एयरो इंडिया शो में स्वीडन, इंग्लैंड, चेक गणराज्य की एरोबेटिक टीम और अमेरिका की ओपन स्काई जंप टीमों ने प्रदर्शन किया.
- 10वां एयरो इंडिया शो केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया अभियान पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य रक्षा विनिर्माण में छोटे और मध्यम उद्योगों को निवेश हेतु प्रोत्साहित करना है.
- भारत और विदेशों की 700 से अधिक कंपनियों और 109 देशों के प्रतिनिधियों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया.
- प्रदर्शनी में भारत ने स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस, उन्नत हल्के हेलीकाप्टर ध्रुव, रडार, मिसाइल, उपग्रह, मानवरहित यान (यूएवी) और एयरबोर्न अर्ली वार्निंग और नियंत्रण प्रणाली (अवाक्स) का प्रदर्शन किया.
- इसके अलावा विदेशी सैन्य विमान में एफ-15C ईगल, लॉकहीड एफ-16C, बोइंग के सी-135, बोइंग सी -17, राफेल और एमब्रेयर EMB-145I आदि प्रदर्शित किए गए.
- इस शो में अमेरिका की सबसे ज्यादा 64 कंपनियों ने हिस्सा लिया.
एयरो इंडिया शो के बारे में
- एयरो इंडिया शो बंगलुरू के येलाहंका वायु सेना स्टेशन में आयोजित एक द्विवार्षिक एयर शो और विमानन प्रदर्शनी है.
- यह प्रदर्शनी भारतीय एयरोस्पेस और विदेश के कई निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं को अपने उत्पादों के विक्रय हेतु मंच प्रदान करता है.
- एयरो इंडिया शो का आयोजन रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायु सेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), अंतरिक्ष विभाग, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय संयुक्त रुप से करते हैं.
- एयर शो का पहला संस्करण वर्ष 1996 में आयोजित किया गया था और तब से इस शो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation