12वां विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2017 को मनाया गया. इस अवसर पर विदेश मंत्रालय ने अपने विभागों में राजभाषा के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया.
इस दिवस का मनाने का उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने विदेश में पहली बार विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2006 को मनाया था. यह 14 सितम्बर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय हिंदी दिवस का ही एक हिस्सा हैं. विश्व हिन्दी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है.
राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा के तौर पर अपनाये जाने के उपलब्धियों में मनाया जाता हैं.
राष्ट्रीय हिंदी दिवस राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जबकि विश्व हिंदी दिवस की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
हिंदी के बारे में:
• हिंदी विश्व की चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हैं.
• भारत में लगभग 258 मिलियन लोगों की यह मातृभाषा हैं.
• यह उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छतीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बोली जाने वाली मुख्य भाषा हैं.
• हिंदी 20 देशों में बोली जाती है तथा विश्व की 150 विश्वविद्यालय में हिंदी पढ़ाई जाती हैं.
• फिजी की राजभाषा हिंदी है.
• विश्व आर्थिक मंच की गणना के अनुसार हिंदी विश्व की दस शक्तिशाली भाषाओं में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation