संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने 26 नवम्बर 2015 को दोहा, कतर में 6 से 8 नवम्बर, 2015 तक आयोजित 12वें विश्व रोबोट ओलंपियाड-2015 में मेडल जीतने वाले भारतीय छात्रों से मुलाक़ात की. इस वर्ष के विश्व रोबोट ओलंपियाड की विषय-वस्तु ‘रोबोट अंवेषक’ था. इस आयोजन में 55 से भी अधिक देशों के छात्रों ने भाग लिया. 13वें विश्व रोबोट ओलंपियाड का नवम्बर, 2016 के दौरान दिल्ली में पहली बार आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) इंडिया स्टैम फाउंडेशन (आईएसएफ) के साथ मिलकर यह आयोजन करेगी.
विश्व रोबोट ओलंपियाड के इतिहास में भारतीय छात्रों ने ड्ब्ल्यूआरओ-2015 में पहली बार तीन मेडल (1 स्वर्ण और 2 रजत) जीते तथा एक रैंक प्राप्त किया है. अहमदाबाद की टीम इंडिया स्टोर्म डाइवर्स तथा इंडिया थंडर डाइवर्स ने प्राथमिक श्रेणी में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान तथा दिल्ली की टीम इंडिया शैडो बोट्स तथा टीम इंडिया पाथ फाइंडर्स ने सामान्य श्रेणी में क्रमशः दूसरा और आठवा रैंक हासिल किया है. पूरे देश के 225 से अधिक विभिन्न स्कूलों की टीमों ने अपनी प्रतिभा और सृजनता का प्रदर्शन करने के लिए इस आयोजन में भाग लिया.
एनसीएसएम के बारे में
एनसीएसएम संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त सोसाइटी है जो पूरे देश में फैले 25 विज्ञान केंद्रों/ संग्रहालयों/ तारामंडलों का प्रशासन संभालती है. इन सभी के क्षेत्रीय कार्यालय और जिला स्तर केंद्र हैं. जिन्हें सैटेलाइट इकाइयां (एसयू) कहा जाता है.
आईएसएफ के बारे में
आईएसएफ एक संगठन है जो रोबोटिक शिक्षण मंच और अन्य अनुसंधान आधारित शिक्षण उपकरणओं के माध्यम से छात्रों में कंप्यूटर विज्ञान, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (सीएस-स्टेम) की ओर दिलचस्पी पैदा करने के कार्य में लगा है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation