दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों में 28 सितंबर 2014 को भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता. कुश्ती के 65 किग्रा भार वर्ग के खिताबी मुकाबले में तजाकिस्तान के जालिम खान को मात देते हुए योगेश्वर ने स्वर्ण पदक हासिल किया. 17वें एशियाई खेलों में योगेश्वर के स्वर्ण पदक जीतने से भारत कुल आठ पदकों के साथ पदक तालिका में पहली बार शीर्ष दस में जगह बनाते हुए नौवें स्थान पर आ गया.
योगेश्वर दत्त से संबधित मुख्य तथ्य
• मूल रूप से भारत के हरियाणा राज्य के निवासी हैं.
• वर्ष 2003 राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) कुश्ती चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता.
• लंदन ओलंपिक (वर्ष 2012) के कांस्य पदक विजेता हैं.
• योगेश्वर ने वर्ष 2006 के 15वें एशियाई खेलों (दोहा) में कांस्य जीता था.
• वर्ष 2006 के वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के 60 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में वो पांचवें स्थान पर रहे.
• वर्ष 2014 के 20वें राष्ट्रमंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स) में स्वर्ण पदक जीता
विदित हो कि योगेश्वर दत्त द्वारा 17वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही एशियाई खेलों की कुश्ती स्पर्धा में भारत ने 28 वर्षों के बाद स्वर्ण पदक प्राप्त किया. भारत को एशियाई खेलों की कुश्ती स्पर्धा में पिछला स्वर्ण पदक वर्ष 1986 में पहलवान करतार सिंह ने दिलाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation