शगुन चौधरी, श्रेयसी सिंह और वर्षा वर्मन की भारतीय महिला निशानेबाजी टीम ने इंचियोन में महिला डबल ट्रैप स्पर्धा में 25 सितंबर 2014 को कांस्य पदक जीता. भारतीय महिला टीम ने गेयोंगगिडो शूटिंग रेंज में 279 के कुल स्कोर से चीन और मेजबान दक्षिण कोरिया के बाद पोडियम स्थान हासिल किया.
भारत ने 279 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. चीन ने 315 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया ने 314 अंकों के साथ रजत पदक प्राप्त किया.
शगुन ने 24, 25, 24, 23 से 96 अंक और श्रेयसी ने 24, 22, 22, 26 से 94 अंक जबकि वर्षा वर्मन ने 23, 21, 24, 21 के राउंड से 89 अंक हासिल किए.
डबल ट्रैप व्यक्तिगत स्पर्धा में शगुन आठवें, श्रेयसी 10वें और वर्षा 12वें स्थान पर रहीं.
चीन के झांग याफेई (108), बाई यिटिंग (107) और जु मेई (100) ने कुल 315 अंक के स्कोर से स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि कोरिया की किम मिजिन (110), सोन हयेकयंग (105) और ली बोना (99) की टीम ने कुल 314 अंक के स्कोर से रजत पदक हासिल किया.
शगुन चौधरी 96 अंकों के साथ व्यक्तिगत वर्ग में आठवें स्थान पर रही. श्रेयसी सिंह 94 अंकों के साथ 10वें और वर्षा वर्मन 89 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहीं. दक्षिण कोरिया की किम मिजिन ने 110 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता. चीन की याफेई झेंग (108) ने रजत और यिटिंग बेई (107) ने कांस्य पदक जीता.
पुरुष 25 मी. स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा
गुरप्रीत ने अच्छा निशाना लगाया लेकिन वह उन्हें पोडियम तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं था. वह पुरुष 25 मी. स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में पांचवां स्थान ही हासिल कर सके. 50 मी राइफल प्रोन पुरुष टीम स्पर्धा के फाइनल्स में भारतीय टीम कजाखिस्तान, दक्षिण कोरिया और चीन के बाद चौथे स्थान पर रही.
भारतीय टीम पदक से करीब से चूक गई, उसने 97 एक्स की मदद से ओकरियोन इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में 1852.8 अंक का कुल स्कोर बनाया. व्यक्तिगत स्पर्धा में जयदीप करमाकर क्वालीफिकेशन में 10वें स्थान पर रहे और गगन नारंग 14वें जबकि हरिओम सिंह उनसे पीछे 29वें स्थान पर रहे.
25 मी स्टैंर्डड पिस्टल पुरूष टीम स्पर्धा में भारतीय टीम वियतनाम, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और चीन के बाद पांचवें स्थान पर रही. उनका कुल स्कोर 1684 अंक था, जिसमें 34 एक्स शामिल थे. 25 मी स्टैंर्डड पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में गुरप्रीत सिंह पांचवें स्थान पर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहे. उनके बाद महावीर सिंह 17वें जबकि समरेश जंग केवल 24वां स्थान ही हासिल कर सके जबकि गुरप्रीत ने 570 अंक प्राप्त किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation