भारत से नेपाल के बीच चलने वाली मैत्री बस सेवा 04 जनवरी 2016 को 27 साल बाद फिर शुरु कर दी गई. पिछले 27 साल से संबंधों में आई दरार और कुछ आंतरिक सुरक्षा समस्याओं के कारण इसे बंद कर दिया गया था.
- उत्तराखण्ड में चम्पावत जनपद अंतर्गत बनबसा से सटे नेपाल के सीमावर्ती जनपद मुख्यालय कंचनपुर तथा नई दिल्ली के मध्य एक सप्ताह तक ट्रायल के तौर पर बीएस चलाई गई थी.
- दोनों देशों के बीच बस सेवा का आवागमन प्रारंभ होने से यातायात सुगम बन सकेगा.
- नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद से दोनों देशों के बीच बढी दूरियों को एक बार पुन: पटरी पर लाने की कोशिश है.
- उत्तराखंड में चम्पावत के रास्ते चलने वाली भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा 27 वर्ष बाद बहाल हुई है.
- उत्तर प्रदेश में साहिबाबाद डिपो की बस सेवा नेपाल में कंचनपुर और दिल्ली में आनंदविहार के बीच वाया चम्पावत चलेगी.
- बस आनंद विहार (दिल्ली) से प्रतिदिन शाम आठ बजे चलकर सीमावर्ती नेपाल के जनपद कंचनपुर (महेन्द्र नगर) में प्रात: छह बजे पहुंचेगी. यही बस पुन: कंचनपुर से शाम छह बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.
- वाई फाई सुविधा वाली इस बस में यात्रा के लिए किसी विशेष दस्तावेज की जरूरत नहीं है.
- दिल्ली से महेंद्रनगर तक 346 किमी की दूरी का किराया 479 रुपये है.
- कूटनीतिक तौर पर इसे मधेसी आन्दोलन के कारण भारत-नेपाल के संबंध में आई कड़वाहट को कम करने का प्रयास है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation