2G स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित न्यायाधीश शिवराज पाटिल समिति ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय संचार मंत्री कपिल सिब्बल को सौंपी. शिवराज पाटिल समिति ने 31 जनवरी 2011 को सौंपी इस रिपोर्ट में पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री ए राजा और संचार मंत्रालय के आधा दर्जन से ज्यादा अफसरों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया. रिपोर्ट में अटल बिहारी वाजपेयी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA: National Democratic Alliance) सरकार के कार्यकाल में आवंटित स्पेक्ट्रम के तरीके की भी जांच की गई है.
ज्ञातव्य हो कि कपिल सिब्बल द्वारा केंद्रीय संचार मंत्री का पदभार संभालने के कुछ दिनों बाद ही न्यायाधीश शिवराज पाटिल समिति का गठन किया गया था. रिपोर्ट में स्पेक्ट्रम आवंटन की मौजूदा नीतियों की खामियों के बारे में भी बताया गया है और इन्हें दूर करने के बारे में सुझाव भी दिए गए हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI: Central Bureau of Investigation) द्वारा भी 2G स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच की जा रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation