43वां नौसेना दिवस 4 दिसंबर 2014 को मनाया गया. इस दिवस पर नौसेना प्रमुख एडमिरल रॉबिन के धवन और नौसेना अधिकारीयों ने राष्ट्र की सेवा में समर्पित होने का आह्वान किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की रक्षा हेतु भारतीय नौसेना के समर्पण की सराहना की.
एयर चीफ मार्शल अरूप राहा और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर आईएनएस सिंधुरक्षक के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. विशाखापट्नम में आयोजित नौसेना दिवस समारोह में नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
नौसेना दिवस के बारे में
भारतीय नौसेना, वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान कराची हार्बर पर भारतीय नौसेना के ऑपरेशन ट्राइडेंट की सफलता के उपलक्ष पर हर वर्ष चार दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation