Alper Dodger Scientific Index 2023: हाल ही में जारी एल्पर डोजर साइंटिफिक इंडेक्स 2023 में भारत 21वें स्थान पर है. भारत 52 भारतीय वैज्ञानिकों के साथ दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत में स्थान हासिल किया है. इस सूची में 216 देशों के वैज्ञानिकों को "समग्र रैंकिंग" में सूचीबद्ध किया गया है. इस रैंकिंग में संयुक्त राज्य अमेरिका 4,935 वैज्ञानिकों के साथ शीर्ष पर है.
कैसे तैयार की गयी रैंकिंग?
यह ग्रेडिंग एक रैंकिंग और विश्लेषण प्रणाली है जो साइंटिफिक परफोर्मेंस, और वैज्ञानिकों की साइंटिफिक प्रोडक्टिविटी पर आधारित है. इस इंडेक्स में गूगल स्कॉलर के i10 इंडेक्स (प्रकाशनों के 10 क्रिएशन के साथ) और h-इंडेक्स के पिछले 5 वर्षों के डेटा को शामिल किया गया है.
रैंकिंग में 11 विषयों/ क्षेत्रों को शामिल किया गया है:
इस रैंकिंग में अर्थशास्त्र, कृषि और वानिकी, व्यवसाय और प्रबंधन, कला, डिजाइन और वास्तुकला, शिक्षा, इतिहास, दर्शनशास्त्र, लॉ, मेडिसिन और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी सहित 11 विषयों/क्षेत्रों से सम्बंधित वैज्ञानिकों को स्थान दिया गया है.
दुनिया के टॉप 2% में 52 भारतीय वैज्ञानिक:
एल्पर डोजर साइंटिफिक इंडेक्स 2023 में दुनिया के टॉप 2% में 52 भारतीय साइंटिस्ट शामिल है. भारत के ये सभी फिजिक्स में हाईलेवल एनर्जी पार्टिकल्स पर रिसर्च कर रहे है. इस रैंकिंग में 216 देशों के वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है साथ ही इसमे भारत के 50,245 वैज्ञानिक शामिल है.
भारतीयों में जेबी सिंह है टॉप पर:
हाई एनर्जी पार्टिकल फिजिक्स के क्षेत्र में काम करने वाले पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेबी सिंह भारत के वैज्ञानिकों की लिस्ट में टॉप पर है. उन्हेंने वर्ल्ड रैंकिंग में 124वां स्थान हासिल किया है. प्रोफेसर जेबी सिंह वर्ष 1995 में वैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल थे. उन्होंने 1995 में टॉप क्वार्क (एक उप-परमाणु कण) की खोज की और हाई एनर्जी सबएटॉमिक पार्टिकल के व्यवहार का अध्ययन कर रहे है.
भारत के कई शीर्ष वैज्ञानिक पार्टिकल फिजिक्स के क्षेत्र में शोध कर रहे है, जिन्होंने टॉप 500 रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है. बार्क (भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर) की साइंटिस्ट दीपनविता दत्ता ने अपने पूरे करियर में 219 के एच-इंडेक्स ओर लगभग 227,588 क्रिएशन के साथ भारत में दूसरे स्थान पर हैं.
रैंकिंग में अमेरिका रहा टॉप पर:
इस रैंकिंग में 4,935 वैज्ञानिकों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका टॉप पर है. एल्पर डोजर साइंटिफिक इंडेक्स वैज्ञानिकों के वैज्ञानिक प्रदर्शन, उसकी वैल्यू और साइंस को लेकर उनकी प्रोडक्टिविटी के आधार पर रैंक की जाती है.
टॉप 2% साइंटिस्ट वाले इंस्टिट्यूशन:
प्रसिद्ध हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दुनिया के टॉप 2% वाले वैज्ञानिकों की संख्या 576 है जो किसी अन्य संस्थान से सबसे अधिक है. 377 वैज्ञानिकों के साथ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे और 252 वैज्ञानिकों के साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है. भारत की ओर से इस सूची में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी और वेरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर के 4- 4 वैज्ञानिक शामिल है. साथ ही बार्क, बीएचयू आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास से 3-3 वैज्ञानिक इस लिस्ट में शामिल है.
एल्पर डोजर साइंटिफिक इंडेक्स के बारे में:
एडी साइंटिफिक इंडेक्स (एल्पर-डोगर साइंटिफिक इंडेक्स) साइंटिफिक परफोर्मेंस, और वैज्ञानिकों की साइंटिफिक प्रोडक्टिविटी के आधार पर एक रैंकिंग और एनालिसिस सिस्टम है.
इसे भी पढ़े
Comments
All Comments (0)
Join the conversation