केंद्र सरकार ने नोटबंदी मामले में 7 नए नियम जारी किए हैं. बाजार से 500 और 1000 के नोट वापस लिए जाने के फैसले के बाद आम जनता की परेशानी के दृष्टिगत सरकार ने नई नियानावाली जासरी की है.
इसमे किसानों के अलावा उन परिवारों को छूट दी गई है, जिनके यहां शादी है. काउंटर पर नोट बदलने की अधिकतम राशि को घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया है. नोट बदलवाने हेतु आईडी प्रूफ जमा कराने की आवश्यकता नहीं है.
7 नए नियम के बारे में-
- जिन किसानों ने फसल ऋण लिया है ऐसे किसान अपने खातों से 25 हजार रुपये प्रति हफ्ते निकाल सकेंगे.
- जिन किसानों के फसल बिक्री की कीमत उनके खातों में चेक या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जमाकी गयी है, ऐसे किसान प्रति हफ्ते 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं.
- एग्रीकल्चर प्रॉडक्ट मार्केट कमिटी (एपीएमसी) से रजिस्टर्ड व्यापारियों को 50 हजार रुपये प्रति हफ्ते तक निकालने की छूट प्रदान की गयी है.
- फसल बीमा की किश्त जमा कराने हेतु समय सीमा में 15 दिन और बढ़ा दिया गया है.
- बैंक काउंटर से पुराने 500 और 1000 के नोट बदलने की सीमा 18 नवंबर 2016 से 4500 से घटाकर 2000 रुपये कर दी गयी है.
- काउंटर से बड़े मूल्य के पुराने नोट के बदले नए नोट लेने की सुविधा ‘30 दिसंबर तक एक व्यक्ति एक बार’ के आधार पर उपलब्ध रहेगी.
- केंद्र सरकार के ग्रुप सी तक के कर्मचारी दस हजार रुपये तक की अडवांस सैलरी कैश में निकाल सकते हैं. यह धनराशी उनके नवंबर माह की सैलरी में समायोजित कर दी जाएगी.
- जिन परिवारों में शादी समारोह है ऐसे परिवार का मुखिया बैंक अकाउंट से ढाई लाख रुपये तक निकाल सकते हैं. यह छूट शादी करने वाले कपल या उनके मां-बाप में से किसी एक को ही प्रदान की जाएगी.
- ऐसे मामलों में एक हलफनामा भी भरकर देना होगा कि लड़की या लड़के के परिवार के सिर्फ एक सदस्य ने धनराशी निकाली है.
- शादी के लिए नकदी निकासी हेतु दूल्हे या दुल्हन के माता-पिता में से किसी एक को बैंक जाकर शादी कार्ड दिखाना होगा.
केवाईसी खाताधारकों को ही मिलेगी छूट-
- केंद्र सरकार के अनुसार सभी छूट सिर्फ उन खाताधारकों को प्रदान की जाएगी जिनके अकाउंट केवाईसी सत्यापित हैं.
- एटीएम मशीनों से पैसा निकालने में हो रही परेशानी के मद्देनजर सभी एटीएम मशीनों को रिकैलिब्रेट किया जा रहा किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation