IISF-2022: भोपाल में आयोजित किया जायेगा 'इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल', जानें इसके बारें में
India International Science Festival: इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF)-2022 का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जायेगा. 'इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल'-2022 एक चार दिवसीय साइंस फेस्टिवल होगा, जो भोपाल में आयोजित किया जायेगा. जानें इसके बारें में

India International Science Festival: इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF)-2022 का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस साइंस फेस्टिवल का आयोजन जनवरी 2023 में किया जायेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के G20 की प्रेसीडेंसी संभालने के बाद इस साइंस फेस्टिवल का महत्वपूर्ण और बढ़ जाता है क्योंकि G20 की विभिन्न बैठकों के तहत देश में कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
डॉ जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि पिछले 8 वर्षों में पीएम मोदी की सरकार के अंतर्गत देश ने कई वैज्ञानिक सफलताएं हासिल की है. साथ ही 'जीवन में सुगमता' लाने के लिए वास्तव में हर घर में विज्ञान के अनुप्रयोगों प्रयोग किया गया है.
"India International Science Festival #IISF will be held in #Bhopal in Jan 2023 and incidentally, it is one of the first major events to be held after India took over #G20 Presidency. It will be an occasion to celebrate India’s success stories". pic.twitter.com/GicT10YLmZ
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 12, 2022
क्या है इस साइंस फेस्टिवल का उद्देश्य?
इस साइंस फेस्टिवल का उद्देश्य यह है कि कैसे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) जैसे तरीके हमें अपने जीवन को बेहतर बनाने में मदद करते है. यह एक स्वदेशी साइंस मूवमेंट है, जिसका नेतृत्व देश के प्रख्यात साइंटिस्ट कर रहे.
'इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल'-2022, हाइलाइट्स:
'इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल'-2022 एक चार दिवसीय साइंस फेस्टिवल होगा, जो भोपाल में आयोजित किया जायेगा.
इस साइंस फेस्टिवल के आयोजन के दौरान चौदह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो देश भर से 8,000 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा. साथ ही इसमें बड़ी संख्या में लोकल लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा.
इस साइंस फेस्टिवल का आयोजन भोपाल में अगले वर्ष 21- 24 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा.
इसमें जैव प्रौद्योगिकी इनोवेशन इकोसिस्टम पर विशेष ध्यान देने के लिए 600 से अधिक स्टार्ट-अप्स के भाग लेनें की उम्मीद है.
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के बारे में:
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का पहली बार आयोजन वर्ष 2015 में दिल्ली में किया गया था. यह विज्ञान भारती के सहयोग से विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एक पहल है. अभी तक देश के उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में आईआईएसएफ के सभी छह संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं.
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का पहला और दूसरा आयोजन नई दिल्ली में, तीसरा चेन्नई में, चौथा लखनऊ में, इसके बाद पांचवां आयोजन कोलकाता जबकि छठा वर्चुअल मोड में सातवाँ गोवा में आयोजित किया गया था.
इसे भी पढ़े:
सर जेरेमी फर्रार होंगे 'WHO' के अगले चीफ साइंटिस्ट, सौम्या स्वामीनाथन का लेंगे स्थान
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS