Sir Jeremy Farrar: सर जेरेमी फर्रार होंगे 'WHO' के अगले चीफ साइंटिस्ट, सौम्या स्वामीनाथन का लेंगे स्थान
WHO's next chief scientist: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अगले चीफ साइंटिस्ट के रूप में सर जेरेमी फर्रार (Sir Jeremy Farrar) को नामित किया है. वह सौम्या स्वामीनाथन का स्थान लेंगे. जानें किसे नियुक्त किया गया चीफ नर्सिंग ऑफिसर?

WHO's next chief scientist: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अगले चीफ साइंटिस्ट के रूप में सर जेरेमी फर्रार (Sir Jeremy Farrar) को नामित किया है. जेरेमी, सौम्या स्वामीनाथन का स्थान लेंगे जो वर्तमान में 'WHO' की चीफ साइंटिस्ट है.
सर जेरेमी फर्रार, वर्तमान में वेलकम ट्रस्ट के डायरेक्टर है. डॉक्टर फर्रार 2023 की दूसरी तिमाही में डब्ल्यूएचओ में अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
डब्ल्यूएचओ ने इसके साथ ही डॉ. अमेलिया लाटू अफुहामांगो टूइपुलोटू (Dr. Amelia Latu Afuhaamango Tuipulotu) को चीफ नर्सिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है.
ANNOUNCEMENT📢Dr Jeremy Farrar will become the new Chief Scientist of WHO. Currently, he is the Director of Wellcome Trust. Dr Farrar will join WHO in the second quarter of 2023.
— World Health Organization (WHO) (@WHO) December 13, 2022
🔗https://t.co/CneAGEFyFN pic.twitter.com/6criNhmOET
कौन है सर जेरेमी फर्रार?
सर जेरेमी फर्रार एक चिकित्सक वैज्ञानिक हैं जो वर्ष 2013 में वेलकम ट्रस्ट में शामिल हुए थे. जेरेमी फर्रार, की रूचि संक्रामक रोगों और उनसे जुड़े अनुसंधान पर अधिक है.
इससे पहले वह वियतनाम में ट्रॉपिकल डिजीज (Tropical Diseases) से जुड़े हॉस्पिटल में क्लिनिकल रिसर्च यूनिट के डायरेक्टर थे जहाँ उन्होंने 17 साल बिताए.
डॉ फर्रार एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज यूके, यूरोपियन मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ऑर्गनाइजेशन (EMBO), नेशनल एकेडमीज यूएसए और द रॉयल सोसाइटी के फेलो हैं.
डब्ल्यूएचओ के चीफ साइंटिस्ट के रूप में, डॉ फर्रार विज्ञान प्रभाग का नेतृत्व करेंगे साथ ही विज्ञान और नवाचार से जुड़े लोगों को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे जिससे हाई क्वालिटी की हेल्थ सर्विस प्रदान की जा सके.
जेरेमी जेम्स फर्रार एक ब्रिटिश चिकित्सक वैज्ञानिक है, इनका जन्म 1 सितंबर 1961 को सिंगापुर में हुआ था.
डॉ अमेलिया के बारें में:
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की चीफ नर्सिंग ऑफिसर के रूप मे नियुक्त डॉ अमेलिया ओशिनियाई देश टोंगा (Tonga) की हेल्थ मिनिस्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी थी. इससे पूर्व वह टोंगा की चीफ नर्सिंग ऑफिसर भी थी.
वर्ष 2019 में डॉ तुइपुलोटू पहली महिला मंत्री बनीं थी और दिसंबर 2021 तक सेवारत रहीं. वह 2014 से 2019 तक टोंगा की चीफ नर्सिंग ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं दी थी.
वह नर्सिंग में पीएचडी की डिग्री हासिल करने वाली टोंगा की पहली महिला था. साथ ही उन्होंने 2019 में सिडनी यूनिवर्सिटी में मानद सहायक एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त किया गया है.
मई 2020 से दिसंबर 2022 तक वह WHO के कार्यकारी बोर्ड की मेम्बर भी थी. वह चीफ नर्सिंग ऑफिसर के रूप मे 2023 की पहली तिमाही में अपना पदभार ग्रहण करेंगी.
डब्ल्यूएचओ के बारें में:
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, स्वास्थ्य के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है. इसकी स्थापना वर्ष 1948 में की गयी थी. इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है. यह एक अंतर-सरकारी संगठन है जिसका विभिन्न देशों में छह क्षेत्रीय कार्यालय है.
इसे भी पढ़े:
भारत की पहली मास सेगमेंट फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप कार हुई लॉन्च, जानें इसके बारें में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS