एयर इंडिया ने 11 जनवरी 2017 को फ्लाई फॉर श्योर योजना आरंभ की जिसके तहत यात्री फ्लाइट एक बार बदल सकते हैं. यह सुविधा एयर इंडिया की घरेलु उड़ानों पर लागू होगी.
यह योजना लोगों को उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में होने वाली देरी तथा अंतिम समय पर होने वाली असुविधाओं को कम करने के लिए आरंभ की गयी. इस सुविधा से पूर्व यदि यात्री विमान बदलता था तो उसे बदलाव किये जाने की फीस तथा किराये के अंतर को भी देना होता था.
फ्लाई फॉर श्योर सुविधा की विशेषताएं
• यात्री अपनी सुविधा अनुसार पूर्ववर्ती विमान अथवा विलम्ब के साथ जा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें 2000 रुपये (कर सहित) देने होंगे. इसके बाद वे एयर इंडिया की किसी भी फ्लाइट में जा सकते हैं. यात्रा समय में परिवर्तन की सुविधा समान दिन के लिए लागू होगी.
• इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को ई-फ्लाइट के माध्यम से एडवांस में भुगतान करना होगा.
• इसके लिए एयर इंडिया के बिज़नेस अथवा इकॉनमी क्लास में यात्रा कर रहे यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
• यह सुविधा उन्हीं क्षेत्रों की उड़ान पर लागू होगी जहां समान दिन अन्य एयर इंडिया विमान सेवाएं उपलब्ध होंगी.
फ्लाई फॉर श्योर योजना की सीमाएं
• यह सुविधा अलायन्स एयर एवं कोड शेयर फ्लाइट के लिए उपलब्ध नहीं होंगी.
• यह सुविधा जीती गयी टिकट अथवा इनामी राशि के लिए उपलब्ध नहीं होगी.
• समूह में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
एयर इंडिया द्वारा जारी सूचना के अनुसार इसके भुगतान की राशि नॉन-रिफंडेबल होगी. यह राशि उस स्थिति में रिफंडेबल होगी जब एयर इंडिया प्रतिबद्धता के अनुसार सुविधा देने में असमर्थ रहा हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation