भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की पूर्ण स्वा मित्वe वाली सब्सिडियरी एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेस लिमिटेड (एएमएसएल) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 11 अप्रैल 2016 को पेमेंट बैंक हेतु लाइसेंस स्वीकृत कर दिया.
एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेस लिमिटेड (एएमएसएल) के बारे में-
एएमएसएल एयरटेल मनी ब्रांड नाम से मोबाइल मनी सर्विस प्रदान करती है. 2011 में एयरटेल मनी को लॉन्चे किया गया था.
• यह देश की पहली मोबाइल आधारित प्री-पेड पेमेंट इंस्ट्रू मेंट सर्विस है.
• यह हजारों लोगों को अपने मोबाइल के जरिये भुगतान करने और पैसा ट्रांसफर करने की सुरक्षित सर्विस मुहैया करा रही है.
• आरबीआई ने अगस्त 2015 में एएमएसएल समेत 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक लाइसेंस के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी.
• इनमें आदित्यी बिड़ला नूवो, पोस्टएल डिपार्टमेंट, रिलायंस इंडस्ट्री ज, टेक महिंद्रा और वोडाफोन एम पैसा जैसी कंपनियां शामिल हैं.
• पिछले साल हुए एक समझौते के तहत कोटक महिंद्रा बैंक एएमएसएल में 19.90 फीसदी हिस्सेइदारी खरीदेगी, जिसके लिए 98.38 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.
रिजर्व बैंक ने 11 संस्थानों को पेमेंट बैंक सेवा शुरू करने को सैद्धांतिक मंजूरी दी
पेमेंट बैंक क्या होते है?
• भुगतान (पेमेंट) बैंक सेवा द्वारा संबंधित संस्थान ग्राहकों से जमा स्वीकार करेंगे और धन का प्रेषण करेंगे.
• पेमेंट बैंक जैसे संस्थान/बैंक को किसी को कर्ज देने की अनुमति नहीं है.
• लाइसेंस के तहत पेमेंट बैंक कंपनियों को शुरआत में ग्राहकों से एक लाख रुपये तक की जमा राशि स्वीकार करने की मंजूरी होगी.
• ये बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, धन प्रेषण सुविधा देने के साथ साथ बीमा एवं म्यूचुअल फंड योजना भी बेचेंगे.
• इसके अलावा पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम, डेबिट कार्ड जारी कर सकेंगे लेकिन क्रेडिट कार्ड देने की अनुमति नहीं होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation