इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक ने 6 फरवरी 2017 को कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एलिस्टर कुक का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
एलिस्टर कुक ने कहा कि कप्तानी छोड़ने का यह सही समय है. हालांकि वे इंग्लैंड के लिए बतौर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे.
उनके नेतृत्व में हाल ही में भारत आई इंग्लैंड टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
एलिस्टर कुक के बारे में:
• एलिस्टर कुक का जन्म 25 दिसम्बर 1984 को हुआ था.
• उन्होंने इंग्लैंड के लिए 59 मैचों में कप्तानी की है.
• एलिस्टर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड को 24 टेस्ट में जीत मिली तथा 22 में हार का सामना करना पड़ा और वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे.
• उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी की है.
• वे अगस्त 2012 में इंग्लैंड टीम के कप्तान बने.
• कुक वर्ष 2012 में विज्डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर भी रह चुके हैं.
• वे वर्ष 2013 और वर्ष 2015, वर्ष 2016 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट कप्तान बनने का गौरव भी हासिल कर चुके हैं.
• एलिस्टर कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन 11,057 रन बनाए.
• उन्होंने 140 मैचों में 30 सेन्चुरी और 53 हाफ सेन्चुरी लगाया.
• उन्होंने सबसे कम उम्र में 10 हजार रन पूरे किए. इसके अतिरिक्त में इतने रन बनाने वाले पहले इंग्लैंड क्रिकेटर भी बने.
• उन्हें बकिंघम पैलेस में कमांडर ऑफ़ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation