Ballon d’Or award 2022: एलेक्सिया पुटेलस (Alexia Putellas) और करीम बेंजेमा (Karim Benzema) को पेरिस में वार्षिक फुटबॉल पुरस्कार समारोह में 2022 बैलोन डी'ओर (Ballon d’Or) विजेताओं के रूप में नामित किया गया है. बायर्न म्यूनिख के सदियो माने दूसरे और मैनचेस्टर सिटी के केविन डी ब्रुने तीसरे स्थान पर रहे थे.
करीम बेंजेमा जिनेडिन जिडान के बाद यह टॉप अवार्ड जीतने वाले पहले फ्रांसीसी खिलाड़ी बन गए है. जिदान ने 1998 में यह अवार्ड जीता था. इस बार अवार्ड के पुरुषों की जूरी पैनल को 170 से घटाकर 100 कर दिया गया है साथ ही वीमेन जूरी के पैनल को 50 कर दिया गया है.
KARIM BENZEMA IS THE 2022 BALLON D’OR! ✨@Benzema@realmadrid#ballondor pic.twitter.com/TXLkHJIhJM
— Ballon d'Or #ballondor (@francefootball) October 17, 2022
टॉप परफ़ॉर्मर रही है एलेक्सिया पुटेलस:
पुटेलस बार्सिलोना फुटबाल क्लब की ओर से खेलते हुए टीम को स्पेनिश खिताब दिलाने में काफी मदद की है. उन्होंने इस कुल 18 गोल किए. इनकी मदद से बार्सिलोना 30 लीग गेम जीते थे साथ ही क्लब ने स्पेनिश कप और सुपर कप भी जीता था. लीग को महिला चैंपियंस लीग के फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी.
एलेक्सिया पुटेलस सेगुरा एक स्पेनिश प्रोफेशनल फुटबॉलर है, जो प्राइमेरा डिवीजन क्लब बार्सिलोना के लिए खेलती है. एलेक्सिया क्लब की कप्तान है साथ ही वह स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम की भी कप्तान है.
शानदार खेल के दम पर करीम ने जीता अवार्ड:
रियल मैड्रिड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंजेमा ने यह अवार्ड जीता है. उन्होंने रियल मैड्रिड को स्पेनिश खिताब दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. बेंजेमा ने ला लीगा में 27 गोल किए और चैंपियंस लीग में 15 गोल के साथ टॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने पेरिस सेंट-जर्मेन और चेल्सी क्लब के खिलाफ हैट्रिक गोल भी किया था.
उनके इस परफोर्मेंस को देखते हुए, उन्हें फेमस बैलोन डी'ओर अवार्ड के लिए चुना गया. उनके अवार्ड जीतने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी ट्वीट के माध्यम से उन्हें बधाई दी है. करीम मुस्तफा बेंजेमा फ्रांसीसी फुटबॉलर है. वह ला लीगा क्लब रियल मैड्रिड और फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के लिए स्ट्राइकर के रूप में खेलते है.
बैलोन डी'ओर-2022 (Ballon d’Or) के अन्य विजेता:
- सुकरात (Socrates) अवार्ड: हाल ही में लिवरपूल (Liverpool) क्लब छोड़कर बेयर्न म्यूनिख में शामिल हुए सादियो माने (Sadio Mane) पुरुषों के वोट में दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन उन्होंने अपने चेरीटेबल कामों के लिए सुकरात (Socrates) पुरस्कार जीता है.
- गेर्ड मुलर (Gerd Muller) ट्रॉफी: बार्सिलोना के लेवांडोव्स्की (Lewandowski) ने विश्व के टॉप फॉरवर्ड के लिए गेर्ड मुलर (Gerd Muller) ट्रॉफी जीती है.
- लेव याशिन ट्रॉफी (Lev Yashin trophy): थिबॉट कर्टोइस (Thibaut Courtois) ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया उन्होंने लेव याशिन ट्रॉफी (Lev Yashin trophy) जीती है.
- कोपा ट्रॉफी (Kopa trophy): स्पेन और बार्सिलोना के मिडफील्डर गावी (Gavi) को सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंडर -21 खिलाड़ी के रूप में कोपा ट्रॉफी (Kopa trophy) से सम्मानित किया गया है.
बैलोन डी'ओर के बारें में:
बैलोन डी'ओर अवार्ड फ्रांसीसी समाचार पत्रिका फ्रांस फुटबॉल द्वारा आयोजित एक वार्षिक फुटबॉल पुरस्कार है. इस अवार्ड की स्थापना वर्ष 1956 में की गयी थी. यह एक फेमस फुटबाल अवार्ड है. बैलोन डी'ओर सबसे अधिक फर्स्ट प्राइज सात बार अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने जीता है.
इसे भी पढ़े
रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, जानें उपाध्यक्ष के रूप में किसे निर्विरोध चुना गया?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation