अमेरिकी लघुकथा लेखक जॉर्ज सांडर्स को 17 अक्टूबर 2017 को मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जॉर्ज सांडर्स को उनकी पुस्तक 'लिंकन इन द बार्डो' के लिए वर्ष 2017 के मैन बुकर पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.
जॉर्ज सांडर्स यह पुरस्कार जीतने वाले दूसरे अमरीकी लेखक बन गए. लघु कथाओं के लिए प्रसिद्ध सांडर्स का यह पहला उपन्यास है जिसमें क़ब्रिस्तान में बिताई गयी एक रात की कहानी को दर्शाया गया है.
उनकी यह पुस्तक अब्राहम लिंकन की अपने बेटे की मौत के बाद के दुख और उसकी क़ब्र पर उनकी यात्रा को बयान करती है. मैन बुकर पुरस्कार सम्मान समारोह लंदन के गिल्डहॉल में आयोजित किया गया जहां डचेज़ ऑफ़ कॉर्नवाल ने विजेता जॉर्ज सांडर्स को ट्राफ़ी प्रदान की.
टीएम कृष्णा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु चयनित
जॉर्ज सांडर्स के बारे में
• उनका जन्म टेक्सास में हुआ जबकि वे न्यूयॉर्क के निवासी हैं.
• इससे पहले उन्हें लघुकथाओं के लिए फोलियो प्राइज़ और स्टोरी प्राइज़ मिल चुका है.
• 'लिंकन इन द बार्डो' उनकी नौंवी किताब है. यह उपन्यास सत्य घटना पर आधारित है.
• वर्ष 2014 से मैन बुकर पुरस्कार अमेरिकी लेखकों के लिए भी शुरू किया गया. वर्ष 2016 में अमेरिकी लेखक पॉल बिटी को यह पुरस्कार दिया गया था.
• जॉर्ज सांडर्स की इस पुस्तक को ब्लूम्सबरी ने प्रकाशित किया है. यह तीसरा वर्ष है जब इस प्रकाशक की किताब को ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है.
मैन बुकर पुरस्कार के विजेता
वर्ष 2016: पॉल बिटी (द सेलआउट)
वर्ष 2015: मार्लन जेम्स (ए ब्रीफ़ हिस्ट्री ऑफ़ सेवन किलिंग्स)
वर्ष 2014: रिचर्ड फ्लेनेगन (द नैरो रोड टू द डीप नॉर्थ)
वर्ष 2013: इलीनर कैटॉन (द ल्यूमिनरीज़)
वर्ष 2012: हिलेरी मेंटल (ब्रिंग अप त बॉटल्स)
वर्ष 2011: जुलियन बार्नेस (द सेंस ऑफ़ एन एंडिंग)
वर्ष 2010: हॉवर्ड जैकबसन (द फिंकलर क्वेश्चन)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation