Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड, सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन 20 बैठक आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में किस मूवी के सॉन्ग को ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी का अवार्ड मिला है?
(a) एव्रीथिंग एव्रिवेयर ऑल ऐट वन्स
(b) द व्हेल
(c) आरआरआर
(d) द एलिफेंट व्हिस्परर्स
2. ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड किस अभिनेत्री ने जीता?
(a) मिशेल यो
(b) जेनिफर लॉरेंस
(c) ऐनी हैथवे
(d) एम्मा वाटसन
3. किसने गुवाहाटी में पहली सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन 20 बैठक की अध्यक्षता की?
(a) सुमन बेरी
(b) निर्मला सीतारमण
(c) बी वी आर सुब्रह्मण्यम
(d) गिरीश चंद्र मुर्मू
4. हाल ही में अमेरिका की कौन सी बैंक खुद को दिवालिया घोषित कर दिया?
(a) वेल्स फारगो
(b) सिलिकॉन वैली बैंक
(c) जेपी मॉर्गन चेस
(d) बैंक ऑफ़ अमेरिका
5. किसे हाल ही में एलआईसी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) अनुभव अग्रवाल
(b) सिद्धार्थ मोहंती
(c) विनोद अवस्थी
(d) राजीव कुमार
6. पीएम मोदी ने किस राज्य में विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन किया?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
7. पंजाब नेशनल बैंक ने किसके साथ, ई-एनडब्ल्यूआर के तहत, एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) नीति आयोग
(b) सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन
(c) भारतीय जीवन बिमा निगम
(d) सेबी
उत्तर:-
1. (c) आरआरआर
95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है. वही 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने इतिहास रचते हुए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीत लिया है. द एलिफेंट व्हिस्परर्स का निर्देशन कार्तिकी गोंसाल्विस (Kartiki Gonsalves) ने किया है. गौरतलब है कि 95वें ऑस्कर अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स में किया गया.
2. (a) मिशेल यो
बेस्ट ऐक्ट्रेस का ऑस्कर मिशेल यो (Michelle Yeoh) ने 'एव्रीथिंग एव्रिवेयर ऑल ऐट वन्स' (Everything Everywhere All at Once ) के लिए जीता है. मलेशिया में जन्मी, योह लॉन्ड्रोमैट मैनेजर एवलिन वैंग की अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने वाली दक्षिण-पूर्व एशियाई मूल की पहली एक्ट्रेस बन गयी है. साथ ही इसी फिल्म के लिए ह्यू क्वान को बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवार्ड दिया गया. 95वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ब्रेंडन फ्रेज़र (Brendan Fraser) को दिया गया उन्हें यह अवार्ड फिल्म 'द व्हेल' (The Whale) के लिए दिया गया है.
3. (d) गिरीश चंद्र मुर्मू
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG), गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुवाहाटी में पहली सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन 20 (SAI20) बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक का थीम 'ब्लू इकोनॉमी' और 'रिस्पॉन्सिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' था. इस अवसर पर CAG ने कहा कि SAI20 का उद्देश्य एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र को एक साथ लाना है जिसमें SAI की सक्रिय भागीदार हो, जो ब्लू इकोनॉमी के सतत विकास के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा दे. गौरतलब है कि भारत वर्ष 2023 में G20 की अध्यक्षता कर रहा है.
4. (b) सिलिकॉन वैली बैंक
सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) बैंक ने हाल ही में खुद को दिवालिया घोषित किया है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में 16वां सबसे बड़ा बैंक था. यह बैंक होल्डिंग कंपनी एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप की सहायक कंपनी थी. सिलिकॉन वैली बैंक की स्थापना बैंक ऑफ अमेरिका के पूर्व MD बिल बिगरस्टाफ और रॉबर्ट मेडेरिस ने की थी. सिलिकॉन वैली बैंक के पतन का असर भारत सहित दुनिया के कई देशों के आर्थिक बाजार पर पड़ा है. यूरोप के सबसे बड़े बैंक HSBC ने बंद हो चुके सिलिकन वैली बैंक की यूके की इकाई का अधिग्रहण किया है.
5. (b) सिद्धार्थ मोहंती
दिग्गज बिमा कंपनी एलआईसी ने हाल ही में सिद्धार्थ मोहंती को कंपनी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है. मोहंती एलआईसी के ही प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी है, वह अपना पदभार 14 मार्च को ग्रहण करेंगे और तीन महीनों तक इस पद पर बने रहेंगे. मोहंती को 1 फरवरी 2021 को टी.सी. सुशील की जगह एलआईसी के एमडी के के रूप में नियुक्त किया गया था. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है इसकी स्थापना 01 सितम्बर 19५६ को की गयी थी, इसका मुख्यालय मुंबई में है.
6. (c) कर्नाटक
कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी ने विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन किया. पीएम ने श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन पर स्थित 1,507-मीटर लंबे प्लेटफ़ॉर्म को देश को समर्पित किया. श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी (Shree Siddharoodha Swamiji) हुबली जंक्शन इंडियन रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन में आता है. यह रेलवे प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बन गया है और इसका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है. इस प्लेटफ़ॉर्म को बनाने में ₹20 करोड़ की लागत आई है. इसका विकास हुबली यार्ड के पुनर्निर्माण के हिस्से के रूप में किया गया है.
7. (b) सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन
पंजाब नेशनल बैंक ने सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन साथ ई-एनडब्ल्यूआर (इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउसिंग रिसीप्ट) के तहत वित्तपोषण की सुविधा के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. आधिकारिक बयान के अनुसार, इस साझेदारी का उद्देश्य किसानों/खाद्य प्रसंस्करणकर्ताओं/व्यापारियों को सीडब्ल्यूसी गोदामों में संग्रहीत कृषि वस्तुओं की न्यास (Pledge) के खिलाफ वित्त की आसान पहुंच प्रदान करना है. पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है, इसकी स्थापना मई 1894 में की गयी थी. PNB भारत का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation