Current Affairs Quiz In Hindi 30 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश लेकर आया है इस सप्ताह का महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज मेंभारत-अमेरिका व्यापार, देश का पहला स्वदेशी होवरक्राफ्ट से जुड़े सवाल शामिल हैं.
1. भारत का पहला एआई-आधारित सड़क सुरक्षा पायलट प्रोजेक्ट किस राज्य में शुरू हुआ है?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) गुजरात
1. B) उत्तर प्रदेश
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने उत्तर प्रदेश में देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सड़क सुरक्षा पायलट प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है, जिसका उद्देश्य सड़क हादसों की भविष्यवाणी और रोकथाम करना है।
2. भारत के तटरक्षक बल के लिए देश के पहले स्वदेशी होवरक्राफ्ट का निर्माण किस राज्य में शुरू हुआ?
A) महाराष्ट्र
B) तमिलनाडु
C) गोवा
D) गुजरात
2. C) गोवा
भारत ने अपने समुद्री रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए भारतीय तटरक्षक बल के लिए पहले स्वदेशी होवरक्राफ्ट (hovercraft) के निर्माण की शुरुआत की है। यह कार्य 30 जुलाई 2025 को चौगुले एंड कंपनी प्रा. लि., गोवा में शुरू हुआ। यह प्रोजेक्ट तटीय निगरानी और सर्च-एंड-रेस्क्यू अभियानों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
3. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है?
A) 10%
B) 15%
C) 20%
D) 25%
D) 25%
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त 2025 से भारतीय निर्यात पर 25% टैरिफ (शुल्क) लगाने की घोषणा की है। यह निर्णय भारत और अमेरिका के बीच रुकी हुई व्यापार वार्ताओं के बीच लिया गया है। यह टैरिफ भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव को और बढ़ा सकता है।
4. भारत में शुरू किए गए ‘ज्ञान भारतम मिशन’ का उद्देश्य क्या है?
A) अंतरिक्ष अन्वेषण
B) जलवायु परिवर्तन से निपटना
C) प्राचीन पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण
D) ग्रामीण विद्युतीकरण
4. C) प्राचीन पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण
इस मिशन का उद्देश्य एक करोड़ से अधिक प्राचीन पांडुलिपियों का डिजिटल भंडार बनाना है ताकि शोधकर्ताओं और विद्वानों को इन्हें अध्ययन के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा सके।
5. 'गज़ाप' क्या है, जिसे तुर्की ने IDEF 2025 डिफेंस फेयर में पेश किया?
A) नया फाइटर जेट
B) एआई-संचालित ड्रोन
C) नॉन-न्यूक्लियर बम
D) उन्नत टैंक
5. C) नॉन-न्यूक्लियर बम
'गज़ाप' दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम है, जिसमें थर्मोबेरिक क्षमताएं हैं। इसे तुर्की ने जुलाई 2025 में IDEF रक्षा मेले में प्रदर्शित किया।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation