Oscars 2023: ऑस्कर में भारत ने रचा इतिहास, RRR के सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर
95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है. भारत की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को भी मिला अवार्ड.

95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है.
वही 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने इतिहास रचते हुए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीत लिया है.
We’re blessed that #RRRMovie is the first feature film to bring INDIA's first ever #Oscar in the Best Song Category with #NaatuNaatu! 💪🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
No words can describe this surreal moment. 🙏🏻
Dedicating this to all our amazing fans across the world. THANK YOU!! ❤️❤️❤️
JAI HIND!🇮🇳 pic.twitter.com/9g5izBCUks
द एलिफेंट व्हिस्परर्स का निर्देशन कार्तिकी गोंसाल्विस (Kartiki Gonsalves) ने किया है. यह फिल्म दो अनाथ हाथी के बच्चों और उसकी देखभाल करने वाले बोम्मन और बेली नाम के एक कपल की कहानी पर आधारित है.
इसके साथ ही यह डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म हमेशा के लिए ऑस्कर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. इस फिल्म को स्ट्रीमिंग के लिए 8 दिसंबर 2022 को नेटफ्लिक्स द्वारा विश्व स्तर पर रिलीज़ किया गया था.
'Naatu Naatu' from 'RRR' wins the Oscar for Best Original Song! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/tLDCh6zwmn
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे:
शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने विश्व स्तर की दिग्गज फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड हासिल किया है. इस अवार्ड कैटेगरी में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के अलावा, हॉलआउट (एवगेनिया अर्बुगाएवा और मैक्सिम अर्बुगाएव), हाउ डू यू मेजर अ ईयर (जे रोसेनब्लैट), स्ट्रेंजर एट द गेट (जोशुआ सेफ्टेल और कॉनल जोन्स) और मार्था मिशेल इफ़ेक्ट (ऐनी अल्वरग्यू और बेथ लेविसन) शामिल थी.
'The Elephant Whisperers' wins the Oscar for Best Documentary Short Film. Congratulations! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/WeiVWd3yM6
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
भारत की दावेदारी:
भारतीय फिल्मों ने इस वर्ष के ऑस्कर में कुल तीन ऑस्कर नामांकन प्राप्त किए थे. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुआ था और अब अवार्ड भी जीत चुका है. भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'ऑल दैट ब्रीथ्स' (All That Breathes) भी ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेशन हासिल किया था.
41 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री (द एलिफेंट व्हिस्परर्स) ने डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी (Documentary Short Subject category) में अवार्ड जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है.
The complete list of 95th Oscars winners (updating LIVE). #Oscars95 https://t.co/869N2H4Jc1
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023
इसे भी पढ़ें:
Modi's Karnataka visit: गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह बने PM, सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का किया उद्घाटन
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS