अर्नब गोस्वामी ने 1 नवम्बर 2016 को टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ पद से इस्तीफा दे दिया. वे अपनी खास स्टाइल और आक्रामक प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं.
वे द न्यूज़ आवर, नामक सीधा प्रसारण होने वाले वाद-विवाद का एंकरिंग करते हैं, जो रविवार और शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन रात 9 बजे आता है.
अर्नब गोस्वामी के बारे में:
• अर्नब गोस्वामी का जन्म 9 अक्टूबर 1973 को गुवाहाटी में हुआ था.
• वे अपने कैरियर की शुरुआत ‘द टेलीग्राफ’ कोलकाता से किए. जहाँ पर उन्होनें एक वर्ष समाचार पत्र के संपादक के रुप मे काम किया.
• उन्होने वर्ष 1995 में द टी वी में काम करना शुरु किया जहाँ पर वे एक दैनिक समाचार के एंकर थे और न्यूज़ टुनाईट नामक एक कार्यक्रम की रिपोर्टिंग करते थे.
• वे एनडीटीवी 24x7 के वरिष्ठ संपादक भी रह चुके है.
• उन्हें वर्ष 2004 में बेस्ट न्यूज एंकर के लिए एशियन टेलीविजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation