असम अंधविश्वास के खिलाफ जागरुकता अभियान आरंभ करेगा

Jun 12, 2018, 16:58 IST

बच्चा चुराने के संदेह में दो युवकों की कार्बी आंगलोंग जिले कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मारे गये युवकों के माता-पिता ने राज्य में जागरूकता पैदा करने की जरूरत की वकालत की थी.

Assam to launch awareness programme against superstition
Assam to launch awareness programme against superstition

असम सरकार ने सभी विकास मंडलों एवं पंचायत स्तर पर अंधविश्वास के खिलाफ ‘संस्कार’ नाम से अभियान आरंभ करने की योजना तैयार की है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में 11 जून 2018 को एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है कि असम को उसके विशिष्ट सत्कार के लिए पूरे भारत में पहचाना जाता है और देशभर से आने वाले लोग राज्य में जहां भी जाएं तो उन्हें मैत्रीपूर्ण माहौल मिलना चाहिए.

गौरतलब है कि बच्चा चुराने के संदेह में दो युवकों की कार्बी आंगलोंग जिले कुछ लोगों ने पीटी=पीटकर हत्या कर दी थी. मारे गये युवकों के माता-पिता ने राज्य में जागरूकता पैदा करने की जरूरत की वकालत की थी ताकि समाज में फिर ऐसी घटनाएं ना हो पाएं. उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की भी इच्छा जताई.

कार्यक्रम का प्रारूप

अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, असम विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (एएसटीईसी) नोडल एजेंसी होगी और इस कार्यक्रम में सभी पुलिस उपायुक्त, अधीक्षक और किसी जिले में सभी संबंधित सरकारी विभाग शामिल होंगे. अंधविश्वास के खिलाफ लगातार लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ता बीरूबाला राभा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.



पृष्ठभूमि
असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले में 8 जून 2018 को मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया था. कार्बी आंगलॉन्ग के एक दूरवर्ती इलाके में भीड़ ने दो युवकों की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. दरअसल, भीड़ को शक था कि दोनों युवक बच्चा चुराने वाले वाले गिरोह के सदस्य हैं. असम पुलिस ने इसके चलते 16 कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया.


यह भी पढ़ें: भारत का पहला पुलिस संग्रहालय दिल्ली में बनेगा

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News