9th ASEAN Defence Ministers' Meeting: आसियान रक्षा मंत्रियों की नौंवीं बैठक का आयोजन कम्बोडिया के सिएएम रीप (Siem Reap) में किया गया है. जिसमें भारत की ओर से डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने भाग लिया. आसियान- दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का एक संघ है, जो अंतर-सरकारी सहयोग को बढ़ावा देता है. वर्ष 2022 भारत-आसियान संबंधों की 30वीं वर्षगांठ भी है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इंडो-पैसिफिक रीजन में स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी व्यवस्था का पक्षधर है. आगे उन्होंने कहा कि भारत ऐसी जटिल घटनाओं के प्रति चिन्तित है, जिनसे इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता पर असर पड़ता है.
RM participates in the 9th ASEAN Defence Ministers’ Meeting plus in Cambodia. He exhorts member nations for resolute efforts to counter terrorism and peaceful resolution of disputes while respecting the sovereignty & territorial integrity of all nations.https://t.co/yHHx5dcms3 pic.twitter.com/9tjz4En162
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) November 23, 2022
आसियान बैठक में भारत का पक्ष:
- भारत का पक्ष रखते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इंडो-पैसिफिक रीजन में स्थिरता और विकास के मुद्दे पर सदस्य देशों का ध्यान खीचा.
- भारत ने इस क्षेत्र में स्वतंत्र नौवहन और विमानों के आवागमन का पक्षधर है, साथ ही किसी समुद्री विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को सपोर्ट करता है.
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस रीजन में स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया.
- रक्षामंत्री ने कहा कि, भारत इस क्षेत्र के लिए विशेष रूप से, समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCLOS) 1982 का समर्थन करता है.
- रक्षामंत्री ने साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि साउथ चाइना सी पर चल रही आचार संहिता वार्ता में पूर्ण रूप से अंतरराष्ट्रीय कानून, विशेष रूप से UNCLOS का अनुपालन होगा. इसके माध्यम से उन्होंने चीन की गतिविधियों पर सदस्यों का ध्यान खीचा.
आतंकवाद के मुद्दे पर भी बोले रक्षा मंत्री:
इस बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर बात करते हुए रक्षामंत्री ने कह कि इस क्षेत्र में टेररिज्म भी एक बड़ा खतरा बना हुआ है और हम इन सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते है.
उन्होंने आगे कहा कि काउंटर-टेररिज्म पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति ने अक्टूबर 2022 में नई दिल्ली में आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग का मुकाबला करने के लिए 'दिल्ली घोषणा' को अमल में लाया है.
एडीएमएम प्लस ग्रुप:
एडीएमएम प्लस दस आसियान देशों और उसके 08 डायलॉग पार्टनर का ग्रुप है जिसमें भारत , चीन, अमेरिका,रूस ऑस्ट्रेलिया, जापान,न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया शामिल है. यहाँ पर एडीएमएम प्लस ग्रुप के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक बैठक का भी आयोजन किया गया.
आसियान के बारें में:
आसियान (ASEAN), दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है. इसका गठन 8 अगस्त 1967 में किया गया था. इसका सचिवालय इंडोनेशिया के राजधानी जकार्ता में स्थित है. इसके गठन का उद्देश्य इंडो-पैसिफिक रीजन में राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता को बढ़ावा देना है. प्रतिवर्ष 8 अगस्त को आसियान दिवस मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation