ऑद्रे अजोले यूनेस्को की महानिदेशक चयनित

ऑद्रे अजोले बुल्गारिया की निवासी एवं यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा का स्थान लेंगी जिनका आठ वर्ष का कार्यकाल, वित्तीय मुश्किलों और फलीस्तीन को सदस्य के तौर पर शामिल करने के कारण चुनौतीपूर्ण रहा.

Oct 16, 2017, 16:00 IST
Audrey Azoulay elected as Director General of UNESCO
Audrey Azoulay elected as Director General of UNESCO

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के कार्यकारी बोर्ड द्वारा फ्रांस की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे अजोले को यूनेस्को की अगली महासचिव के रूप में चयनित किया गया. ऑद्रे के सामने कतर के एक उम्मीदवार भी थे लेकिन अंतिम चयन में ऑद्रे का चयन किया गया.

ऑद्रे अजोले बुल्गारिया की निवासी एवं यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा का स्थान लेंगी जिनका आठ वर्ष का कार्यकाल, वित्तीय मुश्किलों और फलीस्तीन को सदस्य के तौर पर शामिल करने के कारण चुनौतीपूर्ण रहा.

ऑद्रे द्वारा दिए गये गए एक संक्षिप्त संबोधन में कहा गया कि यूनेस्को की समस्याओं का समाधान उसमें सुधार कर किया जाना चाहिए न कि अमेरिका और इस्राइल द्वारा मुंह मोड़ लेने से. उन्होंने कहा, “संकट के इस समय में, मेरा मानना है कि हमें यूनेस्को में पहले से कहीं ज्यादा निवेश करना चाहिए, इसे फिर से बढ़ावा और समर्थन देना चाहिए और इसमें सुधार करना चाहिए और इस समस्या से से बचकर निकलना नहीं चाहिए.”

CA eBook


इससे पहले बीते 12 अक्टूबर को अमेरिका के यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने के फैसले की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निकी हेली ने संयुक्त राष्ट्र की दूसरी एजेंसियों को कड़ी चेतावनी दी कि उनका भी उसी नजरिये से मूल्यांकन किया जाएगा.

निकी हेली ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी करदाता ‘हमारे मूल्यों के विपरीत तथा न्याय एवं सामान्य समझ का उपहास करने वाली नीतियों के लिए भुगतान करने की मुश्किल स्थिति में अब और नहीं होंगे.’ इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने यूनेस्को पर ‘इस्राइल विरोधी’ रुख रखने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से खुद को बाहर करने की घोषणा की थी.

विस्तृत हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें

साइबर स्पेस के बारे में 5वां वैश्विक सम्मेलन आयोजित

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News