अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) और ओडिशा सरकार ने 28 मार्च 2017 को घोषणा किया की पुरुषों का विश्व हॉकी लीग फाइनल 2017 और पुरुष विश्व कप 2018 का आयोजन भुवनेश्वर में किया जाएगा.
कलिंगा स्टेडियम हॉकी के दो बडे़ टूर्नमेंट की मेजबानी करेगा. इस स्टेडियम में वर्ष 2014 पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रोफी का सफल आयोजन किया गया था. यह हॉकी इंडिया लीग की मौजूदा चैंपियन कलिंगा लासंर्स का भी घरेलू स्थल है.
भुवनेश्वर में पुरुषों का विश्व हॉकी लीग फाइनल 2017 एक दिसंबर से 10 दिसंबर 2017 तक आयोजित होगा, इसमें मेजबान के अतिरिक्त विश्व की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमों का स्वागत किया जाएगा, जो विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल से क्वॉलीफाई करेंगी.
एफआईएच की विज्ञप्ति के अनुसार पुरुष हॉकी 2018 विश्व कप 28 नवंबर से 16 दिसंबर 2017 तक खेला जाएगा, जिसमें मेजबान भारत के साथ 15 टीमें होंगी. ये विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल तथा इस साल होने वाली महाद्वीपीय चैंपियनशिप से क्वॉलीफाई करेंगे.
इस अवसर पर नवीन पटनायक ने कहा कि दोनों स्पर्धाओं के दौरान राज्य सरकार विदेशी टीमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने हेतु प्रतिबद्ध है. दोनों आयोजनों में राज्य सरकार करीब 75 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के बारे में:
• अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) मैदानी हॉकी एवं इनडोर मैदानी हॉकी को संचालित करने वाली अंतरराष्ट्रीय निकाय है.
• एफआईएच की स्थापना वर्ष 1924 में हुई.
• एफआईएच का मुख्यालय स्कॉटलैंड में स्थित है.
• हॉकी विश्वकप एफ आई एच के तत्वधान में ही होता है, इसके अतिरिक्त यह महासंघ कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करता है.
• एफआईएच अपने सदस्य देशों के तहत बने हॉकी महासंघों को मान्यता प्रदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation