गुजरात विधान सभा चुनावों में 18 दिसम्बर 2017 को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लगातार छठी बार जीत दर्ज की है. गुजरात विधानसभा चुनाव की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 99 जबकि कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई हैं. इनके अलावा 1 सीट एनसीपी, 2 बीटीपी और 3 निर्दलीय के खाते में गई हैं.
बीजेपी को चुनाव में 49.1% और कांग्रेस को 41.4% वोट मिले. गौरतलब है कि यह बीजेपी की राज्य में लगातार छठी जीत है. गुजरात में बीजेपी पार्टी बीते 22 सालों से सत्ता में है.
यह भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने चमड़ा एवं फुटवियर क्षेत्र में रोजगार सृजन हेतु विशेष पैकेज को मंजूरी दी
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटे हैं. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटें और बाकी 6 सीटें अन्य के खाते में गई थीं. इस तरह बीजेपी कांग्रेस से 54 सीटें ज्यादा जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी. वोट फीसदी को देखें तो बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिले थे और कांग्रेस को करीब 39 फीसदी मिले थे.
कांग्रेस पार्टी के नेता शक्तिसिंह गोहिल को कच्छ की मांडवी सीट से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें 58,632 मत मिले, जो भाजपा के वीरेद्रसिंह जडेजा से 10,655 कम थे. कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता अर्जुन मोधवाडिया को पोरबंदर सीट से बाबू बोखिरिया के हाथों 1,855 मतों से हार का सामना करना पड़ा.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के पुत्र कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल डाभोई सीट से भाजपा के शैलेशभाई मेहता से 2,839 मतों से हार गए. पाटीदार आंदोलन के समय पटेलों के वकील रहे बाबू मांगुकिया को अहमदाबाद की ठक्कर बापानगर सीट से वल्लभ काकडिया के हाथों लगभग 29 हजार वोटों से चुनाव हार गए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विधानसभा सीट रहे मणिनगर से भाजपा के सुरेशभाई धनजीभाई पटेल (सुरेश पटेल) ने कांग्रेस प्रत्याशी श्वेताबेन नरेन्द्रभाई ब्रह्मभट्ट को 75,199 मतों के अंतर से हराया. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मेहसाणा से विजयी रहे. गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप संघानी को अमरेली जिले की ढारी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जेवी काकादीया से हार का सामना करना पड़ा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation